Patna: बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज, एक नेता की मौत

बिहार विधानसभा के अंदर और बाहर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं भाजपा शिक्षकों के मुद्दें को लेकर बिहार विधानसभा मार्च कर रही है

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • Patna: बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज, एक नेता की मौत

Patna: पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. जहां पुलिस की लाठीचार्ज में घायल बीजेपी के एक नेता की मौत हो गई है. बीजेपी नेता ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक विजय कुमार जहानाबाद बीजेपी के महामंत्री थे.

बता दें कि पटना का डाकबंगला चौराहे पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे और विधानसभा की ओर मार्च कर रहे थे. पुलिस पर आरोप है कि उसने बीजेपी नेताओ और कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाईं . इस दौरान न सिर्फ बीजेपी विधायकों और सांसद को पीटा गया बल्कि महिला कार्यकर्ताओं पर भी लाठी बरसाई गई.

बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि, लोकतंत्र की हत्या हो रही है और नीतीश कुमार ने हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की है. नीतीश कुमार जी पर (IPC की धारा) 302 का मुकदमा चलाने का काम करेंगे। आप लाठी चलाएं या फिर गोली, भाजपा का कार्यकर्ता नहीं रुकेंगे.

जेपी नड्डा ने इस घटना की कठोर निंदा की-

इस घटना को लेकर जेपी नड्डा ने लिखा, भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है.जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं.

.

calender
13 July 2023, 02:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो