Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में पटवारी ने ली 5000 रुपये घूस, पुलिस को देख निगल गया नोट
Madhya Pradesh: कटनी में एक पटवारी ने एक शख्स से घूस के तौर पर पांच हजार रुपये ले लिए और जब उसे लगा कि ये उसे पकड़ने की पुलिस की साजिश है तो वह उन पैसों को निगल गया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी अधिकारी को अस्पताल लेकर गई जहां डाॅक्टरों ने जांच की.
हाइलाइट
- रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी
- पुलिस को देख निगल गया नोट
- आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बिलहरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पटवारी ने पहले घूस के तौर पर एक शख्स से पांच हजार रुपये लिए और जब उसे लगा कि ये उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक साजिश है तब उसने उन पैसों को निगल गया. इस घटना के बाद पुलिस आरोपी अधिकारी को नजदीक के अस्पताल में लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की.
पुलिस को देख नोटों को एक-एक कर खा गया
दरअसल, आरोपी पटवारी ने फरियादी से सीमांकन के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित रिश्वत लेकर उसके पास पहुंचा. उसने जैसे ही रिश्वत की रकम पकड़ाई, दूसरी ओर से लोकायुक्त की टीम ने धावा बोल दिया. टीम को देखकर रिश्वतखोर पटवारी 5-5 सौ के नोटों को एक-एक करके खा गया.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
एसपी संजय साहू के अनुसार, बरखेड़ा गांव निवासी एक शख्स ने उनके पास शिकायत की थी, पटवारी ने उससे घूस मांगा है. इसके बाद जब पटवारी को पैसे दिए गए तो उसे शक हो गया और उसने पुलिस की टीम को देखते ही वह पैसे निगल लिए. पुलिस ने फिलहाल आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं.