PM Modi in Lucknow: लखनऊ में भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया. लखनऊ में भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''हम यहां 'विकसित भारत' के लिए 'विकसित उत्तर प्रदेश' के निर्माण के संकल्प के साथ एकत्र हुए हैं. मुझे बताया गया है कि प्रौद्योगिकी के माध्यम से, 400 से अधिक विधानसभाओं के लाखों लोग इस घटना से जुड़ी हैं."
आगे उन्होंने कहा कि, यूपी की विधानसभा सीटें...7-8 साल पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि निवेश और रोजगार को लेकर उत्तर प्रदेश में ऐसा माहौल भी हो सकता है, आए दिन अपराध, दंगे और छीना-झपटी की खबरें आती रहती थीं .उस समय अगर कोई कहता कि यूपी का विकास होगा तो शायद कोई सुनने को भी तैयार नहीं होता...आज उत्तर प्रदेश में लाखों-करोड़ों रुपये का निवेश आ रहा है...''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ''यूपी में डबल इंजन की सरकार बने 7 साल हो गए हैं. पिछले 7 साल में राज्य में 'लालफीताशाही संस्कृति' खत्म हो गई है और 'रेड कारपेट कल्चर' बन गया है.'' यहां लाए हैं. पिछले 7 साल में यूपी में अपराध कम हुआ है और बिजनेस कल्चर का विस्तार हुआ है. पिछले 7 साल में यूपी में बिजनेस, विकास और विश्वास का माहौल बना है. डबल इंजन सरकार ने दिखा दिया है कि अगर बदलाव का सच्चा इरादा है, इसे कोई नहीं रोक सकता.”
ग्राउंडब्रेकिंग समारोह में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "मैं आज के कार्यक्रम का आकलन केवल निवेश के संदर्भ में नहीं कर रहा हूं. मैं सभी निवेशकों में जो आशा, बेहतर रिटर्न की आशा देख रहा हूं, उसका एक व्यापक संदर्भ है. आज आप कहीं भी जा सकते हैं." विश्व में भारत को लेकर अभूतपूर्व सकारात्मकता देखने को मिल रही है.”
भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "4-5 दिन पहले मैं यूएई और कतर का दौरा करके लौटा हूं. हर देश को भारत की विकास गाथा पर भरोसा है, वे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. 'मोदी की गारंटी' की खूब चर्चा होती है." देश में. लेकिन पूरी दुनिया भारत को 'बेहतर रिटर्न की गारंटी' मान रही है.''
भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "हमने अक्सर देखा है कि जब चुनाव आते हैं, तो लोग नए निवेश से बचने की कोशिश करते हैं. लेकिन भारत ने आज इस धारणा को तोड़ दिया है. दुनिया भर के निवेशक सरकारी नीतियों की स्थिरता पर भरोसा करते हैं. यह भरोसा है." First Updated : Monday, 19 February 2024