Election: एमपी में सीएम शिवराज से लोगों को दिक्कत, खड़गे ने बताया INDIA गठबंधन में कब होगी सीट शेयरिंग पर चर्चा?
Lok Sabha Polls 2024: कांग्रेस प्रमुख मल्ल्किार्जुन खड़गे ने कहा कि पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो जाए, उसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर की जाएगी.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से I.N.D.I.A गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सवाल किया गया जिसे उन्होंने टाल दिया. खड़गे ने कहा कि पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो जाए, उसके बाद इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी. इससे पता चलता है कि गठबंधन में अभी भी सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ ही महीनों को समय बाकी हैं. विपक्षी दलों ने मिलकर I.N.D.I.A. गठबंधन तो बना लिया है, लेकिन सीटों पर अभी तक कोई खास सहमति नहीं बन सकी. उधर, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन के दो दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आमने सामने हो गए. ये बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि पार्टी प्रमुख और राहुल गांधी को दखल देना पड़ा है. एक तरफ खड़गे ने कहा कि पांचों राज्यों से बीजेपी का सफाया हो जाएगा, लेकिन दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के फॉर्मुले पर चुप्पी साध ली.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "अब देखेंगे... पांच राज्यों में इलेक्शन होने दो फिर इंडिया अलायंस का भी देखेंगे...." कांग्रेस प्रमुख का ये बयान दर्शाता है कि I.N.D.I.A गठबंधन में अभी कुछ चीजें ठीक नहीं चल रही है. वहीं, सीट शेयरिंग का मामला विपक्षी गठबंधन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है.
सीएम शिवराज पर साधा निशाना
कर्नाटक में कांग्रस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "हमारे लोग हर जगह कार्य कर करे हैं, हमें उम्मीद है कि हम पांच राज्यों में जरूर जीतेंगे. भाजपा की एक विरोधी लहर भी आई है, लोग तंग हो गए हैं. बेरोजगारी, महंगाई से लोग परेशान हैं, भाजपा द्वारा किए वादे नहीं निभाए गए. उनके द्वारा कर्नाटक को नजरअंदाज किया गया. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान से लोगों को समस्या है और लोग उनके खिलाफ बोल रहे हैं."