नए साल पर शराबियों का जोश! यहां रिकॉर्ड तोड़ते हुए 16 करोड़ की शराब गटक गए लोग
नए साल के मौके पर भारत में शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बन गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर रहा. दिल्ली-NCR, कर्नाटक, तेलंगाना और केरल में भी शराब की बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा, उत्तराखंड और नोएडा में भी शराब की खपत में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई.
New Year 2025: लोगों ने बड़े उत्साह और धूमधाम से नए साल का स्वागत किया. कुछ लोगों ने भगवान की पूजा-अर्चना की, तो कई लोगों ने जरूरतमंदों को दान देकर नया साल मनाया. वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने नए साल के जश्न में डीजे पार्टी की और जमकर शराब का सेवन किया.
600 करोड़ की शराब खपत के साथ यूपी टॉप पर
नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश में शराब की खपत ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां 600 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जिससे यूपी इस लिस्ट में सबसे ऊपर रहा. दिल्ली-NCR क्षेत्र में भी जश्न का माहौल रहा. यहां कुल 400 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री दर्ज की गई. कर्नाटक में 308 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जबकि तेलंगाना के लोग भी 402 करोड़ रुपये की खपत के साथ पीछे नहीं रहे.
108 करोड़ की शराब और चकना की मांग
केरल में नए साल के मौके पर 108 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. वहीं, ऑनलाइन ऐप्स पर आलू भुजिया, चिप्स और आइस क्यूब की सबसे ज्यादा डिमांड रही. उत्तराखंड में करीब 15 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई, जिसमें देहरादून और नैनीताल जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स सबसे आगे रहे. यहां एक दिन के शराब बेचने के लिए 600 बार लाइसेंस जारी किए गए थे, और 37 हजार से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां बिकी.
16 करोड़ की शराब गटक गए लोग
उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो दिनों में ही 16 करोड़ रुपये की शराब की खपत हुई. यह पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. देश के विभिन्न राज्यों ने नए साल के मौके पर शराब खपत का नया माइलस्टोन हासिल किया. यह आंकड़े यह दर्शाते हैं कि कैसे देशभर में नए साल का जश्न मनाया गया.