New Year 2024: नए साल के जश्न में डूबा भारत, खास अंदाज में लोगों ने किया नए साल का स्वागत

New Year 2024: नए साल के स्वागत के लिए देश के अलग-अलग जगहों पर लोगों ने खास तैयारी की है. आज रात नए साल का स्वागत करने के लिए कई जगहों पर पार्टियों का आयोजन किया गया है. रेस्टोरेंट, होटल और बार की बुकिंग फुल है.

calender

New Year 2024 Celebration:  नए साल के स्वागत के लिए देश के अलग-अलग जगहों पर लोगों ने खास तैयारी की है. आज रात नए साल का स्वागत करने के लिए कई जगहों पर पार्टियों का आयोजन किया गया है. रेस्टोरेंट, होटल और बार की बुकिंग फुल है. रोड पर भीड़ बढ़ने और नशे में हुड़दंग की आशंका को देखते हुए प्रमुख शहरों में पुलिस और प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. लोगों से भी लगातार शांति से जश्न मनाने की अपील की जा रही है.

इस विशेष मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पैदल और वाहन दोनों तरह की आवाजाही के लिए इंडिया गेट और उसके आसपास बड़े पैमाने पर यातायात व्यवस्था की है. पैदल यात्री आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से जाने की इजाजत नहीं होगी.

मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नया साल 2024 की पूर्व संध्या पर यातायात सुविधा और भीड़ से बचने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने जुहू बीच के पास के इलाकों और सड़कों के लिए कुछ आदेश जारी किए हैं, जो 31 दिसंबर दोपहर 2 बजे से 1 जनवरी सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेंगे. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, "जुहू तारा रोड, जुहू रोड, जुहू चर्च रोड और वी.एम. रोड पर पैदल चलने वालों के साथ ही वाहनों की संख्या भी अधिक रहेगी. इसलिए इन सड़कों पर ट्रैफिक स्लो रहेगा.

मुंबई पुलिस के अनुसार, जुहू चर्च रोड पर ट्यूलिप स्टार होटल जंक्शन से बलराज साहनी रोड (दक्षिण और उत्तर दोनों सीमाएँ), सांताक्रूज़ (पश्चिम), मुंबई तक सभी तरह के वाहनों के लिए 'नो पार्किंग' होगी. महाराणा प्रताप जंक्शन से जुहू कोलीवाड़ा (दक्षिण और उत्तर दोनों सीमाएँ), सांताक्रूज़ (पश्चिम), मुंबई तक जुहू रोड पर सभी तरह के वाहनों के लिए नो पार्किंग रहेगी. जुहू तारा रोड पर जुहू कोलीवाड़ा जंक्शन से बी.पी. तक और पटेल जंक्शन (दक्षिण और उत्तर सीमा दोनों), सांताक्रूज़ (पश्चिम), मुंबई पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए 'नो पार्किंग' होगी.

बेंगलुरु में पुलिस प्रशासन अलर्ट 

देश के टेक सिटी बेंगलुरु में एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, म्यूजियम रोड, रेस्ट हाउस रोड और रेजिडेंसी क्रॉस रोड के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाया गया है. बता दें कि 31 दिसंबर को रात 8 बजे से 1 जनवरी को दोपहर 1 बजे के बीच पुलिस और आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन को इन रास्तों पर आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. First Updated : Sunday, 31 December 2023