Petrol Diesel Rate: देश की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं. शुक्रवार को कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. चेन्नई में पेट्रोल तीन पैसे और डीजल चार पैसे सस्ता होकर 102.74 रुपये और 94.33 रुपये लीटर तक बिक रहा है. जबकि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 96.96 रुपये तक बिक रहा है, जबकि डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 89.83 रुपये लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये लीटर है तो डीजल 94.27 रुपये लीटर तक बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर तक मिल रहा है.
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 100 बैरल के आसपास पहुंच गया था. इसके बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी आई है. शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है. कच्चे तेल की कीमत में 0.60 प्रतिशत का इजाफा होने के साथ 82.80 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में 0.46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इंटरनेशनल मार्केट में इसके दाम 84.46 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 96.96 रुपये और डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 89.83 रुपये लीटर मिल रहा है.
नोएडा में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये और डीजल 18 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
आगरा में पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 96.20 रुपये और डीजल 27 पैसे सस्ता होकर 89.37 रुपये लीटर मिल रहा है.
अजमेर में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 108.20 रुपये और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 93.47 रुपये लीटर मिल रहा है.
पटना में पेट्रोल 50 पैसे महंगा होकर 107.74 रुपये और डीजल 47 पैसे महंगा होकर 94.51 रुपये लीटर मिल रहा है.
अलीगढ़ में पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 96.70 रुपये और डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 89.85 रुपये लीटर हो गया है.
First Updated : Friday, 06 October 2023