Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दामों में आई बड़ी गिरावट, जानें अपने शहर में कच्चे तेल का नया रेट

Petrol Diesel Price: 25 अक्टूबर बुधवार यानी आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ा बदलाव देखा गया है. आज से पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 13 पैसे सस्ता हो गया है.

calender

Petrol Diesel Price: हर रोज पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव देखा जाता है. कहीं पर पेट्रोल के दामों में उछाल आता है तो कहीं डीजल के दामों में बड़ी गिरावट आती है. इस तरह के रेट हर रोज सुबह 6 बजे जारी कर दिए जाते हैं. लेकिन आज पेट्रोल और डीजल दोनों दोनों के दामों में गिरावट देखी जा रही है. यदि आप घर से कही बाहर जा रहे हैं अपने वाहन पर तो घर से निकलने से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों को जरूर जान लेना चाहिए. 

बिहार में पेट्रोल और डीजल के दामों में 14 और 13 पैसे की गिरावट देखी गई है. जिसके मुताबकि आज प्रदेश में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे और डीजल के रेट में 13 पैसे की कमी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही आज प्रदेश में पेट्रोल का रेट 109.37 रुपये और डीजल की कीमत 95.88 रुपये है. वहीं बात राजधानी पटना की करें तो यहां भी पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल के दाम में 28 पैसे की कमी आई है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल का दाम 94.04 रुपये है.

जानें इन जिलों में पेट्रोल और डीजल के नए दाम

समस्तीपुर- पेट्रोल का दाम- 107.39 रुपये 

डीजल का दाम- 94.15 रुपये?

किशनगंज में पेट्रोल की कीमत- 109.35 रुपये

डीजल के दाम-107.89 रुपये?

मधुबनी में पेट्रोल के नए दाम- 108.26 रुपये

डीजल का दाम-94.97 रुपये

भोजपुर में पेट्रोल का दाम – 107.89 रुपये

डीजल के रेट- 94.65 रुपये

भागलपुर में पेट्रोल का दाम- 108.56 रुपये

डीजल का दाम -95.25 रुपये First Updated : Wednesday, 25 October 2023