दिवाली पर 5 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल, पेट्रोलियम मिनिस्टर का बड़ा तोहफा

Petroleum Minister on Diwali: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आम लोगों को एक नई उम्मीद दी है. आने वाले समय में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए तक की कमी हो सकती है, और डीजल 2 रुपए तक सस्ता हो सकता है. मंत्री ने यह जानकारी अपने एक्स हैंडल पर साझा की. इससे पहले, मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कटौती हुई थी. इस समय कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल है.

calender

Petroleum Minister on Diwali: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आम लोगों को एक नई उम्मीद दी है. आने वाले समय में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए तक की कमी हो सकती है, और डीजल 2 रुपए तक सस्ता हो सकता है. मंत्री ने यह जानकारी अपने एक्स हैंडल पर साझा की. इससे पहले, मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कटौती हुई थी. इस समय कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल है.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि धनतेरस के मौके पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंप डीलरों को एक बड़ी सौगात दी है. उन्होंने बताया कि पिछले 7 सालों से डीलरों की जो मांग थी, वह अब पूरी हो गई है. इससे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे. 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी

पुरी ने बताया कि कुछ स्थानों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी. जैसे ओडिशा के मलकानगिरी में पेट्रोल की कीमत 4.69 रुपए और डीजल की कीमत 4.45 रुपए कम होगी. छत्तीसगढ़ के सुकमा में भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटेंगे.

उत्तराखंड में भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटे

इस तरह, छत्तीसगढ़ के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 2.09 से 2.70 रुपए तक कम होगी. अरुणाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी होगी. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटने की संभावना है.

10 लाख कर्मचारियों को खुशी

इस पहल से करीब 7 करोड़ लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, और 83,000 से अधिक पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों को खुशी मिलेगी. First Updated : Wednesday, 30 October 2024