भारत में उग्रवाद, कट्टरपंथ और आतंक की जड़ें तलाशती NIA: PFI के नेटवर्क, साजिशों और फंडिंग पर शिकंजा
एनआईए ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. खासकर राजस्थान में योग केंद्रों की आड़ में युवा लड़के-लड़कियों का ब्रेनवॉश करने की बात सामने आई है.आपको बता दें कि दावा किया गया है कि पीएफआई के इस मॉड्यूल की जांच के दौरान यह बात सामने आई है. एनआईए ने राजस्थान की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. जांच एजेंसी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और पीएफआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एनआईए सूत्रों ने बताया कि केरल की तरह राजस्थान में भी आतंकियों की फौज खड़ी करने की साजिश रची जा रही थी. योग केंद्र की आड़ में युवाओं और महिलाओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा था. चार्जशीट में पीएफआई के इस मॉड्यूल को लेकर सनसनीखेज दावे किए गए हैं. सूत्रों का कहना है कि गुजरात दंगों और मॉब लिंचिंग के वीडियो दिखाकर युवाओं को गुमराह करने की कोशिश की जा रही थी.
उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा था. इनका लक्ष्य 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाना था. आपको बता दें कि दावा किया गया है कि पीएफआई के इस मॉड्यूल की जांच के दौरान यह बात सामने आई है. एनआईए ने राजस्थान की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है.
मोबाइल फोन से एक फाइल हुई बरामद
जानकारी के अनुसार जयपुर में पीएफआई मॉड्यूल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच के बाद एनआईए ने चार्जशीट में बड़े खुलासे किए हैं. वे योग स्टूडियो की आड़ में हथियार चलाने का प्रशिक्षण देते थे. पीएफआई के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर जकात के नाम पर एकत्र धन से चलाए जाते थे. जयपुर में पीएफआई मॉड्यूल में गिरफ्तार पांच आरोपियों में से एक मोहम्मद आसिफ के मोबाइल फोन से एक फाइल बरामद हुई है.
दिया जा रहा था युद्ध कला का प्रशिक्षण
फाइल में लिखा था, 'युवाओं को स्वस्थ रखने के लिए योग, मार्शल आर्ट, खेल, संगीत कार्यक्रम और कुश्ती अखाड़ा कार्यक्रम जैसे शारीरिक फिटनेस कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.' इसके अलावा, कई गैर-सरकारी संगठनों और संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पीएफआई से जुड़े सदस्यों को अपने शहरों में शिविर चलाने का निर्देश दिया गया. योगशालाओं और अखाड़ों के नाम पर चलाए जा रहे इन प्रशिक्षण शिविरों की आड़ में युवाओं को हथियार और युद्ध कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा था.
एयरगन के साथ युवा लड़के और लड़कियां
एनआईए ने अपने आरोपपत्र में आसिफ के फोन से कई अन्य फोटो और वीडियो बरामद होने का ब्योरा दिया है. इसमें लड़के और लड़कियों को एयरगन पकड़े देखा जा सकता है. इसके अलावा एक और फोटो बरामद हुई है, जिसमें लड़के-लड़कियों को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है. पृष्ठभूमि में पीएफआई का झंडा और आजादी महोत्सव का पोस्टर देखा जा सकता है. पीएफआई की पाठशाला में युवाओं को भड़काऊ वीडियो दिखाकर 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने पर जोर दिया जाता है और इसके लिए वे अपनी जान की कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटते. ब्रेनवॉश करने के बाद कैडर को दो भागों में शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया. पहला बुनियादी प्रशिक्षण जिसमें सदस्यों को मार्शल आर्ट, मुक्केबाजी, एयरगन शूटिंग आदि सिखाई जाती है. प्रशिक्षण के पहले भाग का उद्देश्य शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्तियों की पहचान करना था जो उन्नत स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरने में सक्षम होंगे. इसका नाम एडवांस्ड एक्स रखा गया.


