पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की फोटो जारी
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे हथियारों से लैस नजर आ रहे हैं. उनके हाथों में AK-47 राइफलें हैं और कंधों पर बॉडीकैंप के साथ पिट्ठू बैग लटके हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. घटना के बाद केंद्र सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैसरन क्षेत्र में सुरक्षा हालात की समीक्षा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
ग्रुप फोटो जारी
हमले में शामिल आतंकवादियों की पहचान के लिए जांच एजेंसियों ने तीन आतंकियों के स्केच और एक ग्रुप फोटो जारी की है. इनमें पाकिस्तानी आतंकी सुलेमान शाह और अबू तल्हा को प्रमुख रूप से हमले के पीछे बताया गया है, जो पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे हैं. तीसरे आतंकी की पहचान जुनैद के रूप में हुई है, जो पूर्व में एक मुठभेड़ में मारा जा चुका है.
हमले में कुल सात आतंकी शामिल
हमले में कुल सात आतंकी शामिल थे, जिनमें से चार ने प्रत्यक्ष हमला किया, जबकि तीन अन्य बैकअप में थे. जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने अमेरिकी M4 कार्बाइन और एके-47 जैसे घातक हथियारों का इस्तेमाल किया. ये आतंकी छद्मवेश में थे. कुछ पारंपरिक पोशाक में, जबकि कुछ सैन्य वर्दी में. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने पहले महिलाओं और बच्चों को अलग किया, फिर पुरुषों की पहचान कर उन्हें गोली मारी.
घटना के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया और घाटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस ने एक स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर आदिल की पहचान की है, जो हाल ही में पाकिस्तान से लौटा था. वहीं, एक अन्य संदिग्ध की पहचान की प्रक्रिया जारी है.
NIA की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची
हमले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची है और जल्द ही मामले की जांच अपने हाथ में ले सकती है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को राहत राशि देने का ऐलान किया है.


