Pilgrimage to Amarnaath: जम्मू कश्मीर में पत्थरों की चपेट में आने से हुई महिला की मौत, मचा हड़कंप

Pilgrimage to Amarnaath: जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा करते समय एक महिला की जान चली गई जिससे वहां पर हड़कंप मच गया.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • जम्मू कश्मीर की अमरनाथ यात्रा में भारी संख्या में लोग हर साल नजर आते हैं.

Pilgrimage to Amarnaath: जम्मू कश्मीर की अमरनाथ यात्रा में भारी संख्या में लोग हर साल नजर आते हैं. तो वहीं इन दिनों अधिकतर भक्त मौसम के चलते फंसे हुए दिखाई देते हैं. लेकिन शनिवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. 

हादसे के बाद मचा हड़कंप

दरअसल इन दिनों बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा में शामिल लोगों को अनेक प्रकार की मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. शनिवार दोपहर एक महिला अपने परिवार के साथ अमरनाथ यात्रा कर रही थी उसी दौरान महिला पत्थरों की चपेट में आने से नीचे गिर गई और तुरंत उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर भागने लगे.

वहां मौजूद लोगों में से किसी एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान महिला ने अपना दम तोड़ दिया. 

पुलिस की माउंटेन रेस्क्यू टीम के 2 सदस्य हुए घायल

पुलिस का कहना है कि ये महिला प्राकृतिक रूप से गिरने वाले पत्थरों की चपेट में आ गई थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही महिला को बचाने की कोशिश में जम्मू-कश्मीर पुलिस की माउंटेन रेस्क्यू टीम के दो अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

परिवार में छाया मातम

हादसे के बाद महिला के परिवार में मातम छा गया साथ ही पत्थरों की चपेट में आने से लोगों में भी हड़कंप मच गया. जिसके चलते तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की.

पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति और बच्चों के साथ अमरनाथ यात्रा में शामिल हुई थी. यात्रा ड्यूटी पर तैनात घायल पुलिस कर्मियों को सेना और निजी हेलीकॉप्टर की सहायता से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

calender
16 July 2023, 07:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो