Weather Update: दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना, उत्तर भारत में जमकर हुई बारिश, जानें आज का हाल
Weather Update: दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है. शुक्रवार शाम आई तेज आंधी और बारिश ने जहां गर्मी से राहत. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना जताई है. 16 अप्रैल के बाद से राजधानी में फिर से लू चलने की आशंका जताई गई है. ऐसे में फिलहाल राहत जरूर है, लेकिन गर्मी फिर से लौट सकती है.

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है. शुक्रवार शाम को आई तेज आंधी और बारिश ने राजधानी दिल्ली का मौसम सुहाना बना दिया, जिससे वीकेंड की शुरुआत लोगों के लिए सुकून भरी हो गई. हालांकि, इस अचानक बदले मौसम ने कुछ परेशानियां भी खड़ी कीं, जब कई जगहों पर पेड़ गिरने और उड़ानों के डायवर्ट होने की खबरें सामने आईं.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है. 16 अप्रैल के बाद से राजधानी में फिर से लू चलने की आशंका जताई गई है. ऐसे में फिलहाल राहत जरूर है, लेकिन गर्मी फिर से लौट सकती है.
अचानक क्यों बदला मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, इस बदले मौसम की बड़ी वजह जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है. साथ ही मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास बना चक्रवाती परिसंचरण, जो कि गांगेय पश्चिम बंगाल से लेकर पूर्वोत्तर तेलंगाना तक एक गर्त के रूप में फैला हुआ है, मौसम में इस बदलाव का प्रमुख कारण है.
उत्तर भारत में बारिश की चेतावनी
उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से हल्की से भारी वर्षा के साथ-साथ आंधी, बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है.
अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?
अगले सात दिनों तक पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी राज्यों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होती रह सकती है. मौसम विभाग ने चेताया है कि इन क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
14 अप्रैल तक मध्य भारत के मैदानी इलाके जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक और ओडिशा में भी गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश का अलर्ट है, खासतौर पर केरल में अगले छह दिनों तक प्री-मानसून बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
यहां भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया कि 14 अप्रैल तक तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, दार्जिलिंग और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, 15 अप्रैल तक असम और मेघालय में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. आज कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें निम्नलिखित राज्य शामिल हैं:
-
बिहार
-
उत्तर प्रदेश
-
मध्य प्रदेश
-
महाराष्ट्र के कुछ हिस्से
-
छत्तीसगढ़
-
झारखंड
-
ओडिशा
-
पश्चिम बंगाल
-
सिक्किम
-
केरल
-
तमिलनाडु
-
कर्नाटक
-
पूर्वोत्तर भारत के राज्य