PM Modi: मुस्लिम समुदाए के साथ काटा था 72 किलो का केक, जानिए प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक कैसे मनाया जन्मदिन 

पीएम मोदी के बर्थडे को भाजपा और सरकार के लोग चाहे जैसे मनाते हों लेकिन पीएम मोदी सामान्य व्यक्ति की तरह अपना जन्मदिन मनाते हैं.

Akshay Singh
Akshay Singh

PM Modi Birthday: 17 सितंबर यानी प्रधानमंत्री मोदी का बर्थडे. 17 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी का 73वां जन्मदिन है. पीएम इस बार जन्मदिन के अवसर पर देशवासियों को कई उपहार दे सकते हैं. उनके बर्थडे को भाजपा और सरकार के लोग चाहे जैसे मनाते हों लेकिन पीएम मोदी सामान्य व्यक्ति की तरह अपना जन्मदिन मनाते हैं. इस खबर में हम आपको बताएंगे की पीएम बनने के बाद से अबतक उन्होंने अपना जन्मदिन कैसे मनाया है? 

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री रहते हुए मोदी ने अपना पहला जन्मदिवस मनाया था. इस अवसर पर वह अपनी मां के साथ थे. उनकी मां ने उन्हें 5001 रुपए उपहार स्वरूप दिए थे जिसे उन्होंने जम्मू-कश्मीर बाढ़ राहत कोष में दान दिया था. 

साल 2015 में प्रधानमंत्री ने अपना जन्मदिवस सेना स्मारक विजिट करके बनाया था. अपने 65वें जन्मदिवस के अवसर पर इंडो-पाक युद्ध के वीर शहीदों को यात करते हुए बिताया था. 

वर्ष 2016 में पीएम मोदी ने अपना 66वां जन्मदिवस दिव्यांग व्यक्तियों के साथ मनाया था. इस दिन उन्होंने स्कूल की जरूरत का सामान भी बांटा था. इसी के बाद से कई लोग उनके जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. 

वर्ष 2017 में पीएम मोदी ने गुजरात में छात्रों के साथ जन्मदिवस मनाया था. इस दौरान उन्होंने वह अपनी मां के साथ काफी देर तक रहे और फिर सितंबर 2016 में शहीद हुए मार्शल अर्जुन सिंह के घर गए थे. 

वर्ष 2018 में पीएम मोदी अपने जन्मदिवस के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मौजूद थे. यहां पर उन्होंने आम लोगों के साथ अपना समय बिताया था. 

वर्ष 2019 में पीएम मोदी ने अपना जन्मदिवस अपनी मां के साथ मनाया था. इस दौरान उन्होंने छात्रों से मुलाकात भी की और मां हीराबेन से आशीर्वाद प्राप्त किया. 

वर्ष 2020 में पीएम मोदी कहीं जा नहीं पाए. ये साल कोरोना काल का था. भाजपा ने उनके जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया था और पीएम मोदी ने कई योजनाओं का शुभारंभ भी किया था. 

वर्ष 2021 में कोरोना के कारण दुनिया खतरे में थी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने देश को 2.26 करोड़ निःशुल्क टीकाकरण दिए. भाजपा ने इस साल पीएम मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य कैंप जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. 

वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में मुसलमानों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया था. 

calender
16 September 2023, 09:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो