PM Modi France Visit: पेरिस में पीएम मोदी ने किया संबोधन, प्रधानमंत्री ने की कुछ बड़ी घोषणाएं...

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ़्रांस दौरे पर हैं, जहाँ पर उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • फ्रांस में भारत के UPI के इस्तेमाल को लेकर समझौता हुआ.
  • मार्सिले में खुलेगा नया वाणिज्य दूतावास

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. जिसमें पीएम ने कहा कि मेरा फ़्रांस आना बहुत ख़ास है. पीएम ने फ़्रांस के नेशनल डे के मौक़े पर जनता को बधाई भी दी. अपने भाषण में पीएम ने कई बड़े ऐलान भी किये. 

पीएम मोदी के संबोधन की कुछ ख़ास बातें

1. भारत और फ्रांस के बीच बहुत दिनों से UPI के इस्तेमाल को लेकर बातचीत चल रही थी. फ्रांस में भारत के UPI के इस्तेमाल को लेकर समझौता हो गया है. इसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी.

2. इसके साथ ही भारत सरकार फ्रांस सरकार की मदद से मार्सिले में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलेगी. 

3. फ्रांस में मास्टर्स की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को पढ़ाई के बाद 5 साल का वीज़ा दिया जाएगा. 

4. सेर्गी प्रीफेक्चर में महान तमिल दार्शनिक तिरुवल्लुवर की एक मूर्ति बनाई जाएगी.

5. हम पूरी ताकत से देश के और आने वाली पीढ़ियों के अच्छा भविष्य बनाने में लगे हैं. 'मैं भी संकल्प लेकर निकला हूं- शरीर का कण-कण और समय का पल-पल सिर्फ और सिर्फ देशवासियों के लिए है.'

6. 'भारत 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' है और भारत 'मॉडल ऑफ डायवर्सिटी' भी है. यह हमारी बहुत बड़ी शक्ति है, ताकत है.'

7. 'भारत 10 साल में दुनिया की 10वीं से पांचवीं बड़ी इकोनॉमी बन गया और यह गर्व सिर्फ भारतीयों को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को यह विश्वास है कि भारत को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था में देर नहीं लगेगी.'

8. 'आईएमएफ का एक अध्ययन कहता है कि भारत में भीषण गरीबी अब खत्म होने की कगार पर है। भारत जब इतना बड़ा काम करता है तो इसका फायदा सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि पूरी इंसानियत को फायदा होता है.'

9. 'भारत के आगे बढ़ने से दुनिया के डेवलमेंप पैरामीटर्स बदलते हैं और उसमें सुधार आ जाता है और दुनिया के दुसरे देशों को भी विश्वास आता है कि हां, हालात बदल सकते हैं और गरीबी दूर हो सकती है.'

calender
14 July 2023, 07:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो