भारत-अमेरिका के बीच नया व्यापार समझौता जल्द! PM मोदी और ट्रंप की बड़ी सहमति

भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी हो रही है. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम समझौते (BTA) पर चर्चा की है, जिससे दोनों देशों के व्यापार को तगड़ा फायदा मिलेगा. सूत्रों की मानें तो फरवरी 2025 तक इस समझौते को अंतिम रूप दिया जा सकता है. टैरिफ कम करने और बाजार पहुंच बढ़ाने पर बातचीत जोरों पर है, और 2 अप्रैल तक इस पर बड़ी खबर आ सकती है. लेकिन ये समझौता क्या वाकई भारत के लिए फायदेमंद होगा या इसमें कोई बड़ा ट्विस्ट है? जानिए पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को और मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर बातचीत तेज़ करने पर सहमति जताई है. इसका मकसद बाजार में पहुंच बढ़ाना, व्यापार में आने वाली रुकावटों को कम करना और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है.

फरवरी 2025 में होगा समझौते का ऐलान?

सूत्रों के मुताबिक, इस व्यापार समझौते को फरवरी 2025 तक अंतिम रूप देने की योजना बनाई गई है. इसका फायदा दोनों देशों के कारोबारियों को होगा, क्योंकि यह समझौता आयात-निर्यात में सहूलियत देगा और टैरिफ (कर) कम करने में मदद करेगा. भारत ने इस दिशा में पहले भी कई देशों के साथ समझौते किए हैं और अब अमेरिका के साथ भी इसी राह पर आगे बढ़ रहा है.

व्यापारिक मुद्दों पर जल्द हल निकालने की तैयारी

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत चल रही है. खासकर टैरिफ और बाजार पहुंच जैसे विषयों पर चर्चा हो रही है. अमेरिका की ओर से यह दावा किया गया था कि भारत टैरिफ को कम करने के लिए तैयार हो गया है, हालांकि इस पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने बस इतना कहा कि भारत ने हाल के वर्षों में कई देशों के साथ टैरिफ कम करने को लेकर समझौते किए हैं और अमेरिका के साथ भी इस पर चर्चा जारी है.

2 अप्रैल तक हो सकता है टैरिफ विवाद का हल

सूत्रों की मानें तो भारत 2 अप्रैल तक अमेरिका के साथ टैरिफ से जुड़े विवाद को सुलझाने को लेकर आशान्वित है. इस बारे में विदेश मंत्रालय ने भी कहा कि BTA के जरिए भारत-अमेरिका व्यापार को और मज़बूत किया जाएगा, जिससे दोनों देशों के व्यापारियों को लाभ मिलेगा.

पीयूष गोयल की अमेरिका यात्रा और बड़ी बैठकें

भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल हाल ही में 3 से 6 मार्च के बीच अमेरिका दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्षों से व्यापार समझौते को लेकर चर्चा की. बातचीत का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा, रक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना और 2030 तक भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक ले जाना है.

समझौते से दोनों देशों को होगा बड़ा फायदा

अगर यह समझौता सफलतापूर्वक लागू होता है, तो इससे भारत और अमेरिका दोनों को आर्थिक रूप से बड़ा फायदा मिलेगा. व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे, नए व्यापारिक अवसर खुलेंगे और दोनों देशों की कंपनियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी. अब देखना यह है कि अगले कुछ महीनों में भारत और अमेरिका के बीच इस बड़े व्यापार समझौते पर क्या प्रगति होती है और क्या सच में फरवरी 2025 तक इसे लागू किया जा सकेगा या नहीं!

calender
08 March 2025, 11:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag