'आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा', आखिर क्यों PM मोदी ने दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों से मांगी माफी?

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आयुर्वेद दिवस के मौके पर दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ इन राज्यों के वरिष्ठ नागरिकों तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके लिए वह क्षमा चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकारों के इस योजना से न जुड़ने के कारण वहां के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग मुफ्त इलाज का लाभ नहीं उठा सकते.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आयुर्वेद दिवस के मौके पर दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ इन राज्यों के वरिष्ठ नागरिकों तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके लिए वह क्षमा चाहते हैं. पीएम मोदी ने इस स्थिति का कारण ‘राजनीतिक स्वार्थ’ बताया और कहा कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकारों के इस योजना से न जुड़ने के कारण वहां के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग मुफ्त इलाज का लाभ नहीं उठा सकते.

पीएम मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में आयोजित कार्यक्रम में कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया और धनतेरस व भगवान धनवंतरी की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के विस्तार के बारे में भी बताया.

दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों से माफी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल में 70 वर्ष और उससे ज्यादा के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि मैं उनकी सेवा नहीं कर सकता. मुझे आपके दुख-दर्द का पता तो चलेगा, लेकिन आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा." उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की सरकारें अपने राजनीतिक हितों के कारण आयुष्मान भारत योजना से नहीं जुड़ रही हैं, जिससे वहां के बुजुर्ग योजना के लाभ से वंचित हैं.

आयुष्मान भारत योजना का विस्तार

पीएम मोदी ने 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत लाने की अपनी गारंटी को पूरा करने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर ₹5 लाख तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिलेगी. योजना के तहत सभी पात्र बुजुर्गों को "आयुष्मान वय वंदना कार्ड" जारी किया जाएगा, जिससे उनके परिवार पर आने वाला वित्तीय बोझ कम होगा.

धनतेरस और भगवान धनवंतरी जयंती की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने देशवासियों को धनतेरस और भगवान धनवंतरी की जयंती की बधाई दी. उन्होंने इस दिन को विशेष बताते हुए कहा कि धनतेरस पर लोग अपने घर के लिए नई चीजें खरीदते हैं, और यह व्यापारियों के लिए भी खास अवसर है. साथ ही, पीएम मोदी ने दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए इस साल के त्योहार को ऐतिहासिक बताया.

calender
29 October 2024, 05:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो