PM Modi Birthday: आम आदमी की तरह पीएम ने किया मेट्रो में सफर, लोगों से की बातचीत और खिंचवाई सेल्फी 

पीएम मोदी जब मेट्रो में सफर कर रहे थे तो लोग उन्हें देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे थे. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली और बातें करते भी नजर आए. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

PM Modi Birthday: आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री मोदी का 73वां जन्मदिन है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को जहां एक ओर कई सौगातें दीं वहीं दूसरी तरफ उन्होंने दिल्ली मेट्रो में सफर भी किया. पीएम, दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि का उद्घाटन करने जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने मेट्रो से यात्रा की और लोगों से मुलाकात भी की. पीएम मोदी ने धौला कुआं से द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा मेट्रो से की है. जब वह मेट्रो में थे तो लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए. 

बता दें कि पीएम मोदी जब मेट्रो में सफर कर रहे थे तो लोग उन्हें देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे थे. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली और बातें करते भी नजर आए. 

पीएम मोदी ने द्वारका सेक्टर 25 का उद्घाटन भी  किया और वहां मौजूद कर्मचारियों से बातचीत भी की. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की मानें तो उद्घाटन के बाद रविवार तीन बजे के बाद से इस स्टेशन से मेट्रो संचालन शुरू कर दिया गया है. 

बता दें कि इस मेट्रो स्टेशन पर परिचालन शुरू होने से नयी दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट लाइन की कुल लंबाई 24.9 किलोमीटर हो जाएगी. कहा जा रहा है कि इस स्टेशन के शुरू हो जाने से द्वारका में शहरी संपर्क बढ़ जाएगा. 

calender
17 September 2023, 05:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो