PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पिछले 10 जन्मदिन कहां और कैसे मनाए?

PM Modi Birthday:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल जन्मदिन है. 17 सितंबर को पीएम मोदी 74 साल के हो जाएंगे. उनके जन्मदिन के खास मौके पर गुजरात में एक दिन पहले ही लोग जश्न मनाना शुरू कर दिए हैं. खासतौर से सूरत में पीएम के जन्मदिन की रौनक देखने को मिल रही है. इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने कहां कहां जन्मदिन मनाया है.

JBT Desk
JBT Desk

PM Modi Birthday: 17 सितंबर को पीएम मोदी का 74वां जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के खास अवसर पर कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने जा रहे हैं. ये दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन उनके तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने जा रहा है. इस बीच यह जानना काफी दिलचस्प है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी अपना बर्थडे किस तरह मनाते हैं.  इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएं की पीएम पद पर रहते हुए उन्होंने पिछले 10 सालों में कहां और कैसे जन्मदिन मनाया है.

बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर कई प्रोजेक्ट्स परियोजनाओं की शुरुआत की थी. देश को कन्वेंशन सेंटर 'यशोभूमि' समर्पित किया था जो कि दिल्ली के द्वारका में बना है. इसी तरह इस बार भी पीएम मोदी अपने बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे.

पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने ऐसे मनाया अपना बर्थडे

2022 में पीएम मोदी ने अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ अपना बर्थडे मनाया था. इस दौरान उन्होंने 72 किलो का केक काटा था और अपना 72वां जन्मदिन मनाया था.

 इसके अलावा 71वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में भाग लिया. यह 21वीं बैठक वर्चुअली हुई थी.

वहीं अपने इस 70वें जन्मदिन पर पीएम ने सामाजिक सेवा और प्रतीकात्मक पहल पर अपना ध्यान केंद्रित रखा था. यह साल बहुत बुरा बीता था क्योंकि उस समय कोरोना वायरस का प्रकोप था.

वहीं साल 2019 में उन्होंने  अपने 69वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात गए और वहां पर सरदार सरोवर बांध का दौरा किया था. वहीं 2018 में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर किया था.

उस दौरान उन्होंने एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ अपना समय बिताया था. पीएम ने इस दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी द्वारा लिखित एग्जाम वॉरियर्स का गुजराती संस्करण महात्मा गांधी द्वारा स्थापित नवजीवन ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित किया.

वहीं अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया था. जहां पर उन्होंने एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ अपना समय बिताया. पीएम ने इस दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी द्वारा लिखित एग्जाम वॉरियर्स का गुजराती संस्करण महात्मा गांधी द्वारा स्थापित नवजीवन ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित किया था.

पीएम मोदी ने अपने 67वें जन्मदिन के खास अवसर पर गुजरात के केवडिया में सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया था. इस दौरान वो भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह के घर भी गए थे और एक सभा को संबोधित किए थे.

वहीं 66 वें जन्मदिन के खास मौके पर गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए गए थे. इसके बाद पीएम मोदी नवसारी भी गए थे जहां उन्होंने दिव्यांग लोगों के बीच उन्होंने सहायता वितरण समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान करीब 989 दीपक एक साथ जलाए गए थे जो  कि रिकॉर्ड था.

पीएम के 65वें बर्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 365 किलोग्राम के लड्डू बांटे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने आयोजित युद्ध प्रदर्शन शौर्यांजलि का दौरा किया था जो कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए आयोजित की गई थी.

साल 2014 में वो पीएम मोदी पहली बार भारत के प्रधानमंत्री  बने थे. उस साल का 64वां जन्मदिन था. इस दौरान उन्होंने अपनी मां से आशीर्वाद लेने गांधीनगर गए थे. पीएम मोदी ने अपने 64वें बर्थडे पर बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 5,000 रुपये का दान दिया था.

calender
16 September 2024, 02:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!