PM Modi discussed developed India: रविवार को पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद ने विकसित भारत 2047 के लिए विजन डॉक्यूमेंट और अगले 5 वर्षों के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर मंथन किया है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मौजदूगी में हुई है. कयास लगाया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यह शायद आखिरी ऐसी बैठक हुई है जिसमें मंत्रियों ने अपने विचार प्रकट किए हैं.
पीएम मोदी के विकसित भारत 2047 लक्ष्य में निवेश, जीवन यापन में आसानी, व्यापार करने में आसानी, बौद्ध संरचना, आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण आदि क्षेत्र शामिल हैं.
सूत्रों के हवाले से बताया कि एक घंटे की बैठक में बोलते हुए, पीएम मोदी ने भविष्य की प्रौद्योगिकियों में निवेश और दोहन की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि भारत नवाचार में अग्रणी बन सके. विकसित भारत लक्ष्य के लिए पूरे देश से करीब 20 लाख से ज्यादा युवाओं ने अपने सुझाव दिए हैं. साथ ही राष्ट्रीय दृष्टी आकांक्षाएं, लक्ष्य और कार्य बिंदुओं को लेकर विकसित भारत का रोड मैप भी तैयार किया गया है. 2 वर्षों से अधिक की गहन तैयारी का परिणाम, विकसित भारत के रोडमैप में 'संपूर्ण सरकार' दृष्टिकोण शामिल था.
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य के लिए भारतीय जनता पार्टी को 2,000 रुपये का योगदान भी दिया है. नमो ऐप के जरिए पीएम मोदी ने दान दिया है साथ उन्होंने देश के नागरिकों से राष्ट्र निर्माण के लिए दान पहल में शामिल होने का भी आग्रह किया है. पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियली एक्स पर रसीद का फोटो शेयर करते हुए लिखा है, मुझे @बीजेपी4इंडिया में योगदान देने और विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करने में खुशी हो रही है. मैं सभी से NaMoApp के माध्यम से #DonationForNationBuilding का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं.
दरअसल, पीएम मोदी के विकसित भारत@के दृष्टिकोण का लक्ष्य आजादी के 100वें वर्ष यानी साल 2027 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है. इस प्रोजेक्ट में आर्थिक विकास से लेकर सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन शामिल है. पिछले साल यानी 11 दिसंबर पर 2023 को पीएम मोदी ने युवाओं को राष्ट्रीय योजना, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों में शामिल करने के लिए विकसित भारत @2047 वॉयस ऑफ यूथ लॉन्च किया था. पीएम मोदी अगर भारत को विकसित करने में सफलता हासिल करते हैं तो इससे आम जनता को लाभ मिलेगा. First Updated : Sunday, 03 March 2024