Delhi Flood: पीएम मोदी ने जाना दिल्ली का हाल, एलजी वीके सक्सेना से की बात....

PM Modi On Delhi Flood: पीएम मोदी ने विदेश यात्रा से लौटते ही सबसे पहले दिल्ली में बाढ़ के हालात की जानकारी ली. पीएम मोदी ने बाढ़ से निपटने में हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • पीएम नरेन्द्र मोदी ने जाना दिल्ली का हाल
  • उपराज्यपाल वीके सक्सेना से बात करके ली जानकारी

PM Modi On Delhi Flood: अबू धाबी से लौटने के बाद PM मोदी ने एलजी वीके सक्सेना से बात की, जिसमें उन्होंने दिल्ली में आई बाढ़ के हालात की जानकारी ली. पीएम ने ये भी जाना कि इस स्थिति से कैसे निपटा जा रहा है. इसके पहले भी उन्होंने दिल्ली के हालात की जानकारी ली थी. 

उपराज्यपाल वीके सक्सेना से की बात

पीएम मोदी ने स्वदेश लौटने के बाद सबसे पहले दिल्ली के बारे में जानकारी ली. पीएम ने उपराज्यपाल सक्सेना को फोन करके जानकारी ली कि किस तरह से दिल्ली में बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद की जा रही है. साथ ही उन्होंने ये भी जाना कि किस तरह से राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. पीएम भारत में नहीं थे लेकिन वो लगातार हालात की जानकारी लेते रहे हैं.

वीके सक्सेना ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

एलजी वीके सक्सेना ने अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल्दी से जल्दी पानी को निकलने का काम किया जाये. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग बाढ़ की वजह से अपने घरों में हैं उनके लिए उनकी ज़रूरत का सामन भी दिया जाये. 

एलजी ने एक टवीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि श्रमिकों व भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों को नमन है, उनके प्रयास और परिश्रम से ही डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के सामने यमुना के तटबंध को दुरुस्त किया जा सका है और आइटीओ बैराज पर गाद से जाम गेटों को खोला जा सका है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति में निरंतर सुधार हो.


 

calender
16 July 2023, 07:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो