Video: रामनवमी पर श्रीलंका से लौटते वक्त PM मोदी ने आकाश से किए रामसेतु के दिव्य दर्शन, अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक भी देखा!
रामनवमी के मौके पर PM मोदी ने श्रीलंका से लौटते वक्त आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन किए और अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक का भी सौभाग्य प्राप्त किया. इस अद्भुत अनुभव को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो के जरिए देशवासियों के साथ साझा किया. इसके अलावा PM मोदी ने रामेश्वरम-तांबरम रेल सेवा का शुभारंभ किया और पंबन ब्रिज का उद्घाटन भी किया. जानिए इस खास दिन पर PM मोदी के अनुभव और उनके संदेश के बारे में!

PM Modi Divine Experience: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रामनवमी के शुभ अवसर पर एक खास अनुभव का सामना किया. श्रीलंका से भारत लौटते वक्त उन्हें आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन हुए साथ ही उन्होंने अयोध्या में हुए रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन भी किए. PM मोदी ने इस विशेष अवसर पर अपने अनुभव को साझा करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया और इस दौरान की भावनाओं को व्यक्त किया.
रामनवमी पर PM मोदी का आध्यात्मिक अनुभव
PM मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में इस अद्भुत अनुभव का उल्लेख किया. उन्होंने लिखा, 'रामनवमी के इस खास दिन पर, जब मैं श्रीलंका से लौट रहा था, मुझे आकाश से रामसेतु का दिव्य दृश्य देखने का मौका मिला. ईश्वर की कृपा से, जब मैं रामसेतु के दर्शन कर रहा था उसी समय अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक का भी दर्शन हुआ. मेरी प्रार्थना है कि प्रभु श्रीराम की कृपा हम सभी पर बनी रहे.'
आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन हुए। ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय रामसेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला। मेरी प्रार्थना है, हम सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे। pic.twitter.com/trG5fgfv5f
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025
यह अनुभव PM मोदी के लिए एक अद्भुत और आध्यात्मिक संयोग था जो रामनवमी के खास मौके पर हुआ. उनके इस पोस्ट और वीडियो ने देशवासियों के बीच खुशी और श्रद्धा का माहौल पैदा किया. प्रधानमंत्री मोदी का यह भावनात्मक संदेश बताता है कि वे भगवान श्रीराम की उपस्थिति और आशीर्वाद को लेकर कितने आस्थावान हैं.
रामेश्वरम-तांबरम रेल सेवा का शुभारंभ
रामनवमी के इस पवित्र दिन पर PM मोदी ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया. उन्होंने तमिलनाडु में रामेश्वरम को चेन्नई से जोड़ने वाली नई रेल सेवा की शुरुआत की और पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया. यह ब्रिज भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट पुल के रूप में इतिहास में दर्ज होगा. PM मोदी ने इस रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई और इसे भारतीय रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया.
श्रीलंका यात्रा का महत्व और द्विपक्षीय रिश्ते
PM मोदी ने अपनी श्रीलंका यात्रा को लेकर भी कुछ अहम बातें साझा की. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सभ्यतागत रिश्तों को मजबूती मिली है. श्रीलंका में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसके लिए उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका और वहां की जनता का आभार व्यक्त किया.
PM मोदी की रामनवमी शुभकामनाएं
रामनवमी के मौके पर PM मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा, 'प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन अवसर आपके जीवन में नई चेतना और उत्साह लेकर आए जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करे. जय श्रीराम!'