PM Modi: ईस्ट इंडिया, PFI और इंडियन मुजाहिदीन में भी इंडिया है, विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

Monsoon Session 2023: संसद सत्र से पहले मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया नाम रख लेने से कुछ नहीं होता है. ईस्ट इंडिया, इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी INDIA है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
  • पीएम बोले-ऐसा दिशाहीन विपक्ष आजतक नहीं देखा

BJP parliamentary party meeting: संसद सत्र से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने  विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा. विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के नाम  को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी, PFI और इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडियन है. सिर्फ नाम रख लेने से क्या होता है?

बीजेपी संसदीय दल बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद रहे. इस बैठक में संसद में जारी गतिरोध के बीच जनता से जुड़े मुद्दे पर कैसे काम किया जाए समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. 

नाम से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता-पीएम

संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबंधन इंडिया पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं कर सकता है. पीएम मोदी ने ईस्ट इंडिया कंपनी, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया जोड़ा था.

calender
25 July 2023, 01:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो