BJP parliamentary party meeting: संसद सत्र से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा. विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के नाम को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी, PFI और इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडियन है. सिर्फ नाम रख लेने से क्या होता है?
बीजेपी संसदीय दल बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद रहे. इस बैठक में संसद में जारी गतिरोध के बीच जनता से जुड़े मुद्दे पर कैसे काम किया जाए समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.
संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबंधन इंडिया पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं कर सकता है. पीएम मोदी ने ईस्ट इंडिया कंपनी, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया जोड़ा था. First Updated : Tuesday, 25 July 2023