'फ्रांस जाने वाले हैं PM मोदी: AI समिट, रक्षा सौदों और भारत-फ्रांस संबंधों का नया अध्याय!'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में पेरिस जाने की योजना बना रहे हैं, जहां वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समिट में हिस्सा लेंगे। इस समिट में AI के फायदे और दुरुपयोग पर चर्चा होगी। इसके साथ ही भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सौदों पर भी आखिरी मोहर लग सकती है। जानें कैसे यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों को नया मोड़ दे सकता है।

Aprajita
Edited By: Aprajita

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने फ्रांस दौरे पर जा सकते हैं। यह दौरा दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बाद संभावित है और इसके दौरान वे पेरिस में होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे। यह समिट फरवरी में आयोजित होने जा रही है, और इसमें दुनियाभर के विशेषज्ञ AI के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

फ्रांस का खास निमंत्रण और AI के महत्व पर जोर

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को पेरिस में आयोजित इस समिट के लिए आमंत्रित किया है। समिट का मुख्य उद्देश्य AI के संभावित दुरुपयोग, गलत सूचनाओं के प्रसार और AI के विकास के फायदे पर चर्चा करना है। राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत के योगदान की अहमियत को भी जोर दिया है।

द्विपक्षीय बैठक की संभावना

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान एक द्विपक्षीय बैठक भी हो सकती है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कुछ अहम रक्षा सौदों को लेकर चर्चा हो सकती है। खास बात यह है कि भारत और फ्रांस के बीच दो बड़े रक्षा सौदों पर काम अंतिम चरण में है, जिनमें भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल एम फाइटर जेट्स और तीन पारंपरिक स्कॉर्पीन पनडुब्बियां शामिल हैं। यह सौदे जल्द ही भारतीय कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) के पास मंजूरी के लिए भेजे जाएंगे।

भारत और फ्रांस के रिश्तों को और मजबूत करेगी यह मुलाकात

भारत और फ्रांस के बीच यह रिश्तों को और मजबूत करेगा, खासतौर पर जब दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ रहा है। इस दौरे से दोनों देशों के बीच एआई के क्षेत्र में सहयोग को और बल मिलेगा। इसके साथ ही भारत और फ्रांस के रक्षा सौदों को लेकर भी सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस दौरा भारत के लिए नई संभावनाओं और सहयोग के दरवाजे खोल सकता है, और यह समिट दुनिया को यह दिखा सकती है कि भारत एआई जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभाने को तैयार है।

calender
09 January 2025, 11:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो