PMGKAY : कुछ दिनों बाद ही देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, मणिपुर, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मिजोरम और राजस्थान शामिल हैं. सभी राजनीतिक दलों में चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. इस बीच शनिवार 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार किया है. उन्होंने कहा कि PMGKAY के तहत अगले 5 साल तक मुफ्त राशन दिया जाएगा. इससे देश के लगभग 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने गरीब को धोखे के अलावा कभी कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस गरीब की कद्र नहीं करती है.