PM Modi Greece Speech: ग्रीस में भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी ने भारत की नई उपल्बियों से कराया वाकिफ
PM Modi Greece Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 25 अगस्त को ग्रीस की राजधानी एथेंस में संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदायों के बीच में भारत की नई उपल्बियों को गिनाया और भी बताया सब कुछ..
हाइलाइट
- सावन के पवित्र महीने में भारत ने रचा इतिहास: PM
- चंदा मामा ने निभाया धरती माँ की राखी का मान: PM
- PM मोदी ने ग्रीस से मिला सम्मान 140 करोड़ भारतीय को किया समर्पित
PM Modi Greece Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ग्रीस की राजधानी एथेंस में संबोधित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, "जब जश्न का माहौल होता है, उत्सव का माहौल होता है, तो मन करता है कि जल्दी से जल्दी अपने परिवार के लोगों के बीच पहुंच जाएं. मैं अपने परिवारजनों के बीच आ गया हूं. सावन का महीना है, एक प्रकार से शिवजी का महीना है और इस पवित्र महीने में देश ने फिर एक नई उपलब्धि हासिल की है. भारत चद्रमा के डार्क जोन में, साउथ पोल में लैंड करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है."
चंदा मामा ने निभाया धरती माँ की राखी का मान: PM
पीएम मोदी ने कहा कि, "भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा लहराकर पूरे विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया है. दुनिया भर से बधाई संदेश आ रहे हैं, लोग अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं. हर हिंदुस्तानी को मिल रही है. चंद्रमा पर तिरंगा फहराकर भारत ने दुनिया को अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है. दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं. लोग अपनी शुभकामनाएँ भेज रहे हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी को भी शुभकामनाएँ मिल रही होंगी. पूरा सोशल मीडिया बधाई संदेशों से भरा पड़ा है."
एथेंस में पीएम मोदी ने कहा कि, "बहुत कम लोगों को पता है कि गुजरात के वडनगर में, जहां मेरा जन्म हुआ, वो भी एथेंस की तरह की एक जीवंत शहर है. वहां भी हजारों साल पुरानी सभ्यता के अवशेष मिले हैं, इसलिए एथेंस आना, मेरे लिए एक अलग ही भावना से भरा हुआ है.
ग्रीस से मिला सम्मान 140 करोड़ भारतीय को समर्पित: PM
ग्रीस की ओर ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किए जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि, "ग्रीस की सरकार ने मुझे ग्रीस का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान भी दिया है. इस सम्मान के हकदार आप हैं, 140 करोड़ भारतीय हैं. इस सम्मान को भी मैं मां भारती की सभी संतानों को समर्पित करता हूं.
ग्रीस और भारत के रिश्ते सदियों पुराने हैं
पीएम ने कहा कि, ग्रीस और भारत के रिश्ते सदियों पुराने हैं. ये रिश्ते हैं सभ्यता और संस्कृति के...ग्रीस और मौर्य साम्राज्य के बीच मैत्रीपूर्ण रिश्ते थे. सम्राट अशोक के ग्रीस के साथ भी सौहार्दपूर्ण संबंध थे. जब दुनिया का एक बड़ा हिस्सा लोकतंत्र के बारे में भी नहीं जानता था, हमारे देशों में लोकतांत्रिक संस्थाएं थीं...दोनों सभ्यताओं ने एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा है."
एथेंस में पीएम मोदी ने कहा कि, "आज IMF, वर्ल्ड बैंक हो...सभी भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था की तारीफ करते नहीं थकते हैं. आज दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में भारत में निवेश करने के लिए होड़ मची हुई है. आज भारत दुनिया में 5वें नंबर की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है. आज हर बड़ा एक्सपर्ट कह रहा है कि अगले कुछ साल में भारत टॉप-3 में होगा. आज का भारत अपनी science, अपनी technology और अपने innovation के दम पर दुनिया में छा रहा है."