PM Modi in Delhi: बीते 30 दिनों में भारत की कूटनीति ने नई ऊंचाईयां छुईं- बोले पीएम मोदी
PM Modi in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, G20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है
PM Modi in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, G20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, उसे देखकर दुनिया बहुत चकित है लेकिन मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बीड़ा आप जैसे युवा विद्यार्थी उठा लेते हैं, तो फिर उसका सफल होना तय है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "मैं आपको आज पिछले 30 दिन का एक Recap देना चाहता हूं. उससे आपको नए भारत की speed और scale का पता चलेगा. 23 अगस्त को पूरी दुनिया ने भारत की आवाज सुनी- India is on the Moon. 23 अगस्त की तारीख हमारे देश में National Space Day के रूप में अमर हो गई."
पीएम मोदी ने कहा कि," इधर Moon Mission सफल हुआ, उधर भारत ने अपना Solar Mission लॉन्च कर दिया. चंद्रयान अगर 3 लाख किमी गया, तो ये 15 लाख किमी तक जाएगा. पिछले 30 दिनों में भारत की डिप्लोमेसी एक नई ऊंचाई पर पहुंची है. G20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में BRICS समिट हुई. भारत के प्रयासों से BRICS Community में 6 नए देश शामिल हुए हैं.
LIVE: PM Shri @narendramodi attends the G20 University Connect Finale at Bharat Mandapam.https://t.co/m8fRyycpCd
— BJP LIVE (@BJPLive) September 26, 2023
आगे उन्होंने कहा कि, मैं पिछले 30 दिनों का पुनर्कथन करना चाहूँगा. इससे आपको न्यू इंडिया की गति और पैमाने को समझने में मदद मिलेगी. 23 अगस्त को हर कोई भारत के चंद्रमा मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा था...पूरी दुनिया ने भारत की आवाज़ सुनी, भारत चंद्रमा पर है. उसी दिन को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा. चंद्रमा मिशन की सफलता के ठीक बाद, भारत ने अपना सौर मिशन लॉन्च किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ये करीब आधी दुनिया के बराबर है. पिछले 30 दिनों में SC-ST-OBC के लिए, गरीबों और मिडिल क्लास के लिए, उनको Empower करने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं. 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर, पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च की गई. ये योजना हमारे शिल्पकारों, कुशल कारीगरों, पारंपरिक काम से जुड़े साथियों के लिए है.