PM Modi in France: PM मोदी ने फ्रांस में 'सिल्क कश्मीरी कालीन' व मार्बल इनले वर्क टेबल', समेत कई सितारे किए भेट
PM Modi in France:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के हिस्से के रूप में बैस्टिल दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए..
PM Modi in France: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के हिस्से के रूप में बैस्टिल दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. बता दें कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मंत्री दो दिवसीय यात्रा पर यहां गुरुवार को पहुंचे थे. बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था.
PM मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सैंडलवुड सितार की भेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सैंडलवुड सितार भेंट की. संगीत वाद्ययंत्र सितार की अनूठी प्रतिकृति शुद्ध चंदन से बनी है. चंदन की लकड़ी पर नक्काशी की कला एक उत्कृष्ट और प्राचीन शिल्प है जिसका अभ्यास दक्षिणी भारत में सदियों से किया जाता रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सैंडलवुड सितार भेंट की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2023
संगीत वाद्ययंत्र सितार की अनूठी प्रतिकृति शुद्ध चंदन से बनी है। चंदन की लकड़ी पर नक्काशी की कला एक उत्कृष्ट और प्राचीन शिल्प है जिसका अभ्यास दक्षिणी भारत में सदियों से किया जाता रहा है। pic.twitter.com/SFLqU9LvYB
रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे':PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के पेरिस में "मैं आप सबको बैस्टिल डे की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं आज भारत-फ्रांस सीईओ फोरम समरता के लिए आप सभी को बधाई. इस वर्ष हम अपनी रणनीति साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. आपसी विश्वास और करीबी साझेदारी की इस शानदार यात्रा में आप जैसे व्यापारी नेताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है."
पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन को सैंडलवुड बॉक्स में पोचमपल्ली इकत उपहार में दिया. भारत के तेलंगाना के पोचमपल्ली शहर का पोचमपल्ली रेशम इकत कपड़ा, भारत की समृद्ध कपड़ा विरासत का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रमाण है. अपने जटिल डिजाइनों और जीवंत रंगों के लिए प्रसिद्ध, पोचमपल्ली रेशम इकत साड़ी भारत की सुंदरता, शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को समाहित करती है, जो इसे वस्त्रों की दुनिया में एक सच्चा खजाना बनाती है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन को सैंडलवुड बॉक्स में पोचमपल्ली इकत उपहार में दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2023
भारत के तेलंगाना के पोचमपल्ली शहर का पोचमपल्ली रेशम इकत कपड़ा, भारत की समृद्ध कपड़ा विरासत का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रमाण है। अपने जटिल डिजाइनों और जीवंत रंगों के… pic.twitter.com/ni6GthJDOD
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न को 'मार्बल इनले वर्क टेबल' उपहार में दिया. 'मार्बल इनले वर्क' अर्ध-कीमती पत्थरों का उपयोग करके संगमरमर पर की गई सबसे आकर्षक कलाकृतियों में से एक है. आधार संगमरमर राजस्थान के मकराना शहर में पाया जाता है, जो उच्च गुणवत्ता वाले संगमरमर के लिए प्रसिद्ध है. इस पर उपयोग किए गए अर्ध-कीमती पत्थर राजस्थान के विभिन्न हिस्सों और भारत के अन्य शहरों से खरीदे जाते हैं.