PM मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो का करेंगे शुभारंभ, पहले चरण में यहां से शुरू सेवा

Mumbai Metro: मुंबई की पहली अंडर ग्राउंड मेट्रो एक्वा लाइन 3 के पहले चरण का शुभारंभ आज यानी 05 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मुंबई की पहलीअंडर ग्राउंड मेट्रो एक्वा लाइन 3 देश की पहली संपूर्ण भूमिगत मेट्रो है जो देश की आर्थिक राजधानी में शुरू होने जा रही है. इसका पहला चरण, जो गोरेगांव के आरे जेवीएलआर और बीकेसी के बीच होगा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Mumbai Metro: देश की आर्थिक राजधानी  मुंबई में पहली अंडर ग्राउंड मेट्रो एक्वा लाइन 3 के पहले चरण का शुभारंभ आज यानी 05 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान वे ठाणे से चल कर मुंबई के बीकेसी आएंगे. मुंबई की पहलीअंडर ग्राउंड मेट्रो एक्वा लाइन 3 देश की पहली संपूर्ण भूमिगत मेट्रो है. इसकी शुरुआत देश की आर्थिक राजधानी में हो रही है.

इसका पहला चरण, गोरेगांव के आरे जेवीएलआर और बीकेसी के बीच शुरू हो रहा है. मेट्रो 3 परियोजना का पहला चरण 12 किलोमीटर से अधिक लंबा होगा और ये 10 स्टेशनों को कवर करेगा. इससे उन लोगों को सुविधा होगी जो शहर से लंबी दूरी तय करते हैं

मेट्रो लाइन 3 का पहला खंड

मुंबई मेट्रो 3 परियोजना का पहला चरण 12 किलोमीटर से ज़्यादा लंबा है, जो आरे को चहल-पहल वाले बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से जोड़ता है. ये बिल्कुल नया भूमिगत मार्ग साढ़े छह मिनट की फ्रिक्वेंसी होगी और यह 10 स्टेशन को कवर करेगी. हालांकि काम जारी रहने के करण दो एयरपोर्ट स्टेशन सीमित पहुंच के साथ खुलेंगे, जिसमें टर्मिनल 2 स्टेशन 6,45,835 वर्ग फुट टीओडी बिल्डिंग से दो स्तर नीचे होगा, जिसमें भारत के सबसे ऊंचे एस्केलेटर और अंधेरी की ओर तीन प्रवेश और निकास द्वार होंगे.

अभी इतनी ट्रेन चलेंगी

फिलहाल 9 ट्रेन चलेगी जो 96 राउंड ट्रिप्स सेवाएं चलाना इसमें शामिल है। जिनका परिचालन समय सुबह 6 :30 बजे से रात 10:30 बजे तक (यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर) होगा। इसके साथ शनिवार और रविवार को 8:30 से रात 11 बजे तक चलेगी। आरे जेवीएलआर और बीकेसी स्टेशन के टिकट की कीमत 10 रुपये से शुरू होकर 50 रुपये होगी.

इंटरनेट और वाईफाई कनेक्टिवटी

भूमिगत स्टेशन में इंटरनेट और वाईफाई कनेक्टिवटी के लिए एयरटेल, वोडाफोन और जियो से बात चल रही है. हमारे कई स्टेशन पर एयरटेल की सेवाएं शुरू भी होगी गई है. हम एक साल में इंटरनेट और वाईफाई की पूरी कनेक्टिवटी की सुविधा यात्रियों को मुहैया करवाएगे. इसके साथ ही सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा भी रखा जा रहा है.

calender
05 October 2024, 07:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो