भारत ने बनाया रिकॉर्ड…बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश

India Metro: भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क बन गया है. पिछले 10 साल में मेट्रो रेल नेटवर्क तीन गुना बढ़ गया है. आज 11 राज्यों के 23 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क है. 2014 में ये 5 राज्यों के सिर्फ़ 5 शहरों में था.

calender

India Metro Network: भारत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. अब भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है. देश में मेट्रो रेल नेटवर्क की कुल लंबाई 1000 किलोमीटर तक पहुंच गई है. चीन और अमेरिका के बाद भारत यह उपलब्धि पाने वाला तीसरा देश बन गया है.

दिल्ली मेट्रो की ऐतिहासिक शुरुआत

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो की शुरुआत वर्ष 2002 में हुई थी, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्लीवासियों को पहली मेट्रो सौगात दी थी. इसके बाद से भारत के मेट्रो नेटवर्क में जबरदस्त वृद्धि हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के विस्तार का उद्घाटन करेंगे, जिससे राजधानी में मेट्रो नेटवर्क और मजबूत होगा.

मेट्रो नेटवर्क की खास बातें

  • 2002 में दिल्ली मेट्रो की शुरुआत.
  • आज 11 राज्यों के 23 शहरों में मेट्रो सेवा उपलब्ध.
  • 2014 में केवल 5 राज्यों के 5 शहरों में मेट्रो थी.
  • पिछले 10 वर्षों में मेट्रो नेटवर्क में तीन गुना वृद्धि.
  • 2014 में 248 किमी का नेटवर्क, 2024 में 1000 किमी तक विस्तार.
  • प्रतिदिन 1 करोड़ से अधिक यात्री मेट्रो का उपयोग करते हैं.
  • मेट्रो ट्रेनें प्रतिदिन 2.75 लाख किलोमीटर की यात्रा करती हैं.

दिल्ली-मेरठ के बीच 'नमो भारत ट्रेन' का उद्घाटन

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच 13 किलोमीटर लंबे नमो भारत कॉरिडोर का भी उद्घाटन करेंगे. इस रूट पर रविवार शाम 5 बजे से यात्री सफर कर सकेंगे. ट्रेनें हर 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी.

यात्रा किराया:-

  • न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड कोच: ₹150
  • प्रीमियम कोच: ₹225

भारत की मेट्रो सफलता का सफर

इसके अलावा आपको बता दें कि भारत ने पिछले एक दशक में मेट्रो सेवाओं का अभूतपूर्व विस्तार किया है. जहां 2014 तक मेट्रो नेटवर्क सीमित था, वहीं अब यह 1000 किमी की लंबाई पार कर चुका है. सरकार की इस सफलता के पीछे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर प्लानिंग का योगदान रहा है. First Updated : Sunday, 05 January 2025