PM Modi एशियाई पैरा खेलों के विजेताओं से करेंगे संवाद, मिलकर बढ़ाएंगे हौसला

पीएमओ की मानें तो इस कार्यक्रम के दौरान पीएम खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे.

Sachin
Sachin

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी आज एशियाई पैरा खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने दिल्ली में स्थित मैजर ध्यानचंद स्टेडियम में खिलाड़ियों से संवाद करने के साथ उन्हें बधाई देंगे. मंगलवार को इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से दी गई है. 

पीएम मोदी खिलाड़ियों को देंगे बधाई 

पीएमओ की मानें तो इस कार्यक्रम के दौरान पीएम खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे. साथ ही एशियाई पैरा गेम्स 2022 में इन खिलाड़ियों का उतकृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई देंगे. इसके साथ ही भविष्य में प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उनको प्रेरित करने का एक अनुपम प्रयास करेंगे. 

2018 के मुकाबले इस बार खिलाड़ियों ने जीते दुगने स्वर्ण पदक 

बता दें कि भारत ने पैरा एशियाई 2022 में 20 गोल्ड मेडल के साथ 111 पदक अपने नाम किए हैं, भारतीय खिलाड़ियों ने 111 पदक जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. वहीं, साल 2018 के मुकाबले इस बार के खेलों में स्वर्ण पदकों की संख्या दुगनी है.  इस प्रोग्राम में पैरा एशियाई खेलों में भागीदारी करने वाले खिलाड़ी, कोच, भारतीय पैरालंपिक समिति,  राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधिगण, भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारीगण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे. 

calender
01 November 2023, 09:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो