अडानी को बचा रहे PM मोदी, 2000 करोड़ का घोटाला करके भी बाहर - राहुल गांधी

अमेरिका में बिजनेसमैन गौतम अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा- अडानी जी 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं, क्योंकि पीएम मोदी उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं. गौतम अडाणी ने अमेरिका में क्राइम किया है, लेकिन भारत में उन पर कुछ नहीं हो रहा है. अडानी की प्रोटेक्टर SEBI की चेयरपर्सन माधबी बुच पर केस होना चाहिए.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गौतम अडानी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अडानी ने 2000 करोड़ का घोटाला किया और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी को बचा रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अडानी का समर्थन करते हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, न ही की जाएगी.

राहुल ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि अडानी की गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ खड़े हैं. राहुल ने अडानी के मामले में Joint Parliamentary Committee (JPC) की मांग की और कहा कि हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी एजेंसियों ने अडानी पर क्राइम करने का आरोप लगाया है और वहां भी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लेकिन भारत में पीएम मोदी अडानी के खिलाफ कुछ नहीं कर रहे और न ही कर सकते हैं.

अडानी ने पूरे देश को हाईजैक किया

राहुल गांधी ने कहा कि गौतम अडानी ने पूरे देश को हाईजैक कर लिया है. घोटाले के बावजूद वह जेल में क्यों नहीं हैं? राहुल ने यह सवाल उठाया कि छोटे अपराधियों को तुरंत जेल में डाल दिया जाता है, लेकिन अडानी इतने समय से जेल से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पर अडानी का पूरा नियंत्रण है और वह भारत और अमेरिका के निवेशकों से झूठ बोल रहे हैं. राहुल चाहते हैं कि अडानी को गिरफ्तार किया जाए और उनसे पूछताछ हो. इसके बाद जो भी दोषी हो, उसे गिरफ्तार किया जाए.

भारत में अडानी और मोदी का साथ

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में अगर मोदी और अडानी एक हैं, तो वह सुरक्षित हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि अडानी हर दिन भ्रष्टाचार कर रहे हैं और उनका पूरा नियंत्रण फंडिंग एजेंसियों पर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहकर भी अडानी को गिरफ्तार नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें खुद भी परेशानी हो सकती है. राहुल ने कहा कि अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती क्योंकि पीएम मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं.

अडानी पर अमेरिकी आरोप

राहुल ने कहा कि अडानी पर अमेरिका में केस दर्ज किया गया है, जिसमें उन्हें सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट के लिए रिश्वत देने का आरोप है. आरोप है कि अडानी ने भारतीय अधिकारियों को 2200 करोड़ रुपये रिश्वत दिए. अडानी और उनके कुछ सहयोगियों पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं. अमेरिकी अदालत में 24 अक्टूबर 2024 को इस मामले में केस दर्ज किया गया है.

अडानी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने विदेशों के निवेशकों से झूठ बोला, और अमेरिकी कानून के तहत रिश्वत देना अपराध माना जाता है. इस मामले से जुड़ा हुआ मुद्दा अडानी ग्रीन एनर्जी और उनकी अन्य फर्मों से है.

calender
21 November 2024, 02:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो