score Card

PM मोदी और JD वेंस की अहम बैठक, तकनीक और डिफेंस पर रहा फोकस

PM मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की गई. इसमें तकनीक और रक्षा जैसे अहम क्षेत्रों पर सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया. इस दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा, रणनीतिक तकनीक और वैश्विक मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi JD Vance meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच हाल ही में एक अहम मुलाकात हुई, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की गई. दोनों नेताओं ने ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक तकनीकों और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में हो रही प्रगति को सकारात्मक रूप से आंका और भविष्य में सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया.

इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका के बीच बढ़ते संबंधों की सराहना करते हुए अमेरिका यात्रा की यादें साझा कीं. वहीं अमेरिकी पक्ष ने भी दोनों देशों के बीच बने 'कॉम्पैक्ट' फ्रेमवर्क की चर्चा करते हुए उसे 21वीं सदी की साझेदारी का मजबूत आधार बताया.

रक्षा निर्यात बढ़ाने की कोशिश में अमेरिका

अमेरिका, भारत को अपने रक्षा उत्पादों का निर्यात बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है. इसका उद्देश्य भारत के साथ व्यापार घाटे को संतुलित करना है. भारत को एक अहम रक्षा साझेदार मानते हुए, अमेरिका अपनी रक्षा कंपनियों को इस क्षेत्र में और सक्रियता से लाने की दिशा में प्रयासरत है.

रणनीतिक और उभरती तकनीकों में सहयोग पर विशेष जोर

भारत की प्राथमिकताओं में प्रमुख रूप से 'क्रिटिकल और इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज' शामिल हैं. इसमें छोटे और एडवांस्ड मॉड्यूलर रिएक्टर्स जैसे भविष्य की ऊर्जा तकनीकों में भी गहन सहयोग पर चर्चा हुई. दोनों देशों ने इन क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने का संकल्प लिया.

वैश्विक मुद्दों पर खुलकर विचार-विमर्श

प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने यूक्रेन और गाजा की स्थिति समेत कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारतीय सरकार के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सभी संबंधित पक्षों की भागीदारी से शांति वार्ता को आगे बढ़ाने का समर्थन दोहराया.

साझा कीं ट्रंप-मोदी मुलाकात की यादें 

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की अपनी पिछली यात्रा को याद करते हुए बताया कि ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर लौटने के कुछ ही हफ्तों के भीतर हुई उनकी बातचीत बेहद फलदायी रही. उन्होंने कहा कि 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA)' और 'विकसित भारत 2047' के संयुक्त दृष्टिकोण ने भारत-अमेरिका सहयोग की नई दिशा तय की.

द्विपक्षीय संबंधों का नया आधार

अमेरिकी पक्ष ने इस बात की पुष्टि की कि पिछली मुलाकात में दोनों नेताओं ने ‘इंडिया-यूएस कॉम्पैक्ट’ (Catalysing Opportunities for Military Partnership, Accelerated Commerce and Technology) की शुरुआत की थी. यह पहल आपसी विश्वास, साझी रुचियों, सद्भावना और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी पर आधारित है.

calender
22 April 2025, 09:08 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag