PM Modi आज लॉन्च करेंगे भारत को विकसित बनाने की योजना, प्राथमिकता और लक्ष्यों को तय करेगी युवा पीढ़ी

PM Modi: पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण देश के लिए राष्ट्रीय योजनाओं को निर्माण और प्राथमिकताएं देते हुए युवा पीढ़ी को सम्मलित करना है.

Sachin
Edited By: Sachin

Viksit Bharat 2047: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत @ 2047: वायस आफ यूथ योजना लॉन्च करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि देशभर में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां पर विश्विविद्यालय के कुलपति, संस्थानों के संकायाध्यक्षों को संबोधित करेंगे. 

विकसित भारत योजना में युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता 

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण देश के लिए राष्ट्रीय योजनाओं को निर्माण और प्राथमिकताएं देते हुए युवा पीढ़ी को शामिल करना है. इसके तहत प्रधानमंत्री देश के युवाओं को विकसित  भारत के दृष्टिकोण मंच प्रदान करने के लिए एक मंच देने की कोशिश करेंगे. 

युवा करेंगे अपने विचार साझा 

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कार्यशालाएं 2047 तक भारत को विकसित देश का निर्माण करने के लिए देश के युवाओं की भागीदारी होना जरूरी है. जो वह अपने विचार साझा करेंगे. उनका मूल्यांकन किया जाएगा और उन्हें  प्रैक्टिकल के तौर पर कितना खरा उतरतें हैं उसका भी निरीक्षण किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें लागू किया जाएगा.  

Topics

calender
11 December 2023, 08:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो