पीएम मोदी का तीन दिवसीय विदेश दौरा, प्रधानमंत्री पहुंचे जापान के हिरोशिमा

शुक्रवार 19 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंचे। आज सुबह पीएम मोदी 6 दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हुए थे ।पीएमअपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

शुक्रवार 19 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंचे। आज सुबह पीएम मोदी 6 दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हुए थे ।पीएमअपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। साथ ही पीएम मोदी जापान में आयोजित होने वाले G-7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उनकी यह यात्रा 19 मई से शुरू होकर 21 मई तक रहेगी। इस दौरान पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो से मुलाकात करेंगे।

वहीं जापान की अध्यक्षता में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में G-7 सत्रों को संबोधित भी करेंगे। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर अपनी विचाक रख सकते हैं। पीएम मोदी ने इस यात्रा पर रवाना होने से पहले बयान जारी किया।

यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि मैं जापान के प्रधानमंत्री फुमिदो किशिदा के निमंत्रण जापान की अध्यक्षता में होने वाले जी-7 सम्मेलन में भाग लेने के लिए हिरोशिमा रवाना होऊंगा। फिर भारत-जापान शिखर सम्मेलन के बाद पीएम फुमिदो किशिदा मुलाकात होगी। जोकि खुशी की बात है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं जी-7 देशों और अन्य आमंत्रित भागीदारों के साथ दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों और उन्हें सामूहिक रूप से संबोधित करने की आवश्यकता पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं। वहीं अपने इस दौरे पर पीएम मोदी हिरोशिमा जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रलिया का करेंगे दौरा

पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा के दौरान जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी जाएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की यात्रा होगी। इसके बाद पीएम मोदी प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन की संयुक्त मेजबानी करेंगे।

इसके बाद पीएम ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जाएंगे। यहां पर दोनों देशों के पीएम द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई सीईओ और बिजनेस लीडर्स के साथ बातचीत करेंगे। फिर सिडनी में एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय से मिलेंगे।

calender
19 May 2023, 10:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो