score Card

PM मोदी सऊदी अरब रवाना, बोले- "मैं जेद्दा जा रहा हूं", बताया दौरे का पूरा एजेंडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के जेद्दा में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे. इस अहम बैठक में हज यात्रियों के कोटे, सुविधाओं और सहयोग को लेकर बातचीत हो सकती है. दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर दस्तखत की भी संभावना है. यात्रा को लेकर उत्साह है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए हैं. वे वहां दो दिन तक जेद्दा शहर में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से होगी. दोनों नेताओं के बीच कई जरूरी मुद्दों पर बातचीत होगी और कई समझौतों पर दस्तखत होने की उम्मीद है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वे इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने लिखा, “मैं जेद्दा जा रहा हूं. यहां मेरी कई अहम बैठकों और कार्यक्रमों में भागीदारी होगी. भारत और सऊदी अरब के ऐतिहासिक रिश्ते हैं, जो पिछले कुछ वर्षों में और मजबूत हुए हैं. मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक में भाग लूंगा और भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करूंगा.”

क्या होगा मोदी का शेड्यूल?

किन समझौतों पर हो सकती है बात?

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और सऊदी अरब के बीच छह अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. इसमें भारतीय हज यात्रियों के कोटे पर भी बातचीत हो सकती है.

हज कोटा 2025 में बढ़ा

भारत का हज कोटा 2014 में 1,36,020 था, जो अब 2025 में बढ़कर 1,75,025 हो गया है. इनमें से 1,22,518 यात्री हज कमेटी के जरिए जाते हैं और 52,507 यात्री निजी टूर ऑपरेटरों के साथ जाते हैं. पहले सऊदी अरब ने निजी टूर ऑपरेटरों के कोटे में 80% की कटौती कर दी थी, लेकिन भारत सरकार के प्रयास से 10,000 अतिरिक्त वीजा फिर से बहाल किए गए.

calender
22 April 2025, 11:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag