जो तू कहकर पुकारता था वो चल बसा, दोस्ती की आश में बस सम्मान मिला, कुछ ऐसे सीएम से पीएम तक का सफर तय किया..

पीएम मोदी ने एक पोडकॉस्ट में अपने जीवन और दोस्तों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें कौन तू कहकर पुकारता था. साथ ही पुरानी दोस्ती का जिक्र किया, जिनसे उन्हें बस सम्मान मिला.

calender

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने बचपन और पुराने दोस्तों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि अब उनका कोई दोस्त नहीं है जो उन्हें 'तू' कहकर बुलाए. पीएम मोदी ने बताया कि उनके एक शिक्षक रासबिहारी मणियार थे, जो हमेशा उन्हें चिट्ठियों में 'तू' कहकर संबोधित करते थे. लेकिन, हाल ही में मणियार का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पीएम मोदी ने बताया कि रासबिहारी मणियार ही वह इकलौते व्यक्ति थे जो उन्हें इस तरह से संबोधित करते थे.

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने बहुत कम उम्र में अपना घर छोड़ दिया था, जिसके कारण उनका स्कूल के दोस्तों से कोई संपर्क नहीं बना. उन्होंने यह भी बताया कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने अपने पुराने दोस्तों को बुलाया, लेकिन उनकी मुलाकात में दोस्ती का वह जज़्बा दिखाई नहीं दिया. यह महसूस हुआ कि उनके दोस्त अब उन्हें सीएम के रूप में देख रहे थे, जबकि मोदी उनमें पुरानी दोस्ती का रिश्ता खोज रहे थे.

पीएम मोदी 35-36 पुराने दोस्तों से मिले 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि उनका जीवन थोड़ा असामान्य था, क्योंकि बहुत कम उम्र में ही उन्होंने घर छोड़ दिया था. काफी समय तक संपर्क से बाहर रहे. मुख्यमंत्री बनने के बाद, उन्हें एक इच्छा हुई कि वह अपने पुराने स्कूल दोस्तों को बुलाकर उन पुराने दिनों को याद करें. हालांकि, जब वह उनसे मिले, तो वह चेहरों से पहचान नहीं पाए क्योंकि बहुत समय हो चुका था. वह 35-36 पुराने दोस्तों के साथ मिले, खाना खाया और बचपन की यादें ताजा कीं, लेकिन फिर भी उन्हें वह सच्ची दोस्ती का अहसास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वह अब भी उन दोस्तों के संपर्क में हैं, लेकिन अब वे उन्हें बड़े सम्मान से देखते हैं. First Updated : Friday, 10 January 2025

Topics :