PM Modi: 'वतन को जानो' कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों से की मुलाकात, खुश हुए बच्चे
PM Modi: जम्मू-कश्मीर के लगभग सभी जिलों से वंचित पृष्ठभूमि के 250 छात्र देश का दौरा कर रहे हैं, इसी क्रम में वे दिल्ली पहुंचे और पीएम से मिले.
PM Modi Met Jammu-Kashmir Students: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, (24 दिसंबर) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'वतन को जानो' कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों से बातचीत की. जम्मू-कश्मीर के लगभग सभी जिलों से वंचित पृष्ठभूमि के 250 छात्र देश का दौरा कर रहे हैं, इसी क्रम में वे दिल्ली पहुंचे और पीएम से मिले. इससे पहले वे जयपुर, अजमेर और दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. समाज कल्याण विभाग की आयुक्त सचिव शीतल नंदा ने जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों से चुने गए 250 बच्चों के एक समूह को रवाना किया.
बता दें कि 'वतन को जानो' कार्यक्रम के तहत 12 दिवसीय दौरे के लिए 10 समन्वयकों और कार्यवाहकों के साथ जयपुर और नई दिल्ली के लिए रवाना किया. बता दें कि यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख मामलों के युवा विभाग का एक आदान-प्रदान कार्यक्रम है. इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को देश की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता से परिचित कराना है.
प्रधानमंत्री ने छात्रों को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के समूह को संबोधित करते हुए उनसे देश को जानने का आह्वान किया. यह कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में हुआ. रिपोर्टों से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर के लगभग सभी जिलों से वंचित पृष्ठभूमि के 250 छात्र देश का दौरा कर रहे हैं. इस दौरे का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों को देश के अन्य हिस्सों से परिचित करवाना है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वतन को जानो' कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों से बातचीत की। pic.twitter.com/5N1ZkMs2FD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2023
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने छात्रों के साथ अपने विचार साझा किया और छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों ने जम्मू कश्मीर और विभिन्न हिस्सों में उनकी यात्रा की जानकारी ली.
पीएम मोदी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया
पीएम मोदी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनके साथ बातचीत की. इससे पहले, समाज कल्याण विभाग की आयुक्त सचिव शीतल नंदा ने जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों से चुने गए 250 बच्चों के एक समूह को ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत 12 दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिए 10 समन्वयकों और कार्यवाहकों के साथ जयपुर और नई दिल्ली के लिए रवाना किया था.
इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को देश की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता से परिचित कराना है. ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चे काफी खुश थे और वे लोग पीएम मोदी से मिलकर अपनी खुशी जताई.