एक साल में पांच बार जॉर्जिया मेलोनी से मिले पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर छाया #Melodi, पढ़ें मीम्स
PM Modi met Georgia Meloni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इटली समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी द्वारा आमंत्रित किए जाने के बाद चल रहे 50वें जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार देर रात इटली पहुंचे. पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद पीएम मेलोनी ने नमस्ते कर उनका स्वागत किया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. #Melodi के साथ कई सारे मीम्स भी सोशल मीडिया ट्रेंड कर रहे हैं.
PM Modi met Georgia Meloni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी -7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कार्यालय में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान अपनी पहली विदेश यात्रा समाप्त की.भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ ही दिनों बाद, मोदी ने ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सहित कई विश्व नेताओं के साथ बातचीत की. पीएम मोदी का यह पांचवा मौका था जब उन्होंने इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात किए. इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और मेलोनी को लेकर कई सारे मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इस बार G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली में किया गया था. इस दौरान यहां भारत की झलक तब देखने को मिल जब समिट में आए विदेशी नेताओं को इटली पीएम मेलोनी ने नमस्ते' से स्वागत किया. उन्होंने अपने नमस्ते वाले स्वागत भाव से दुनिया के नेताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
It happens finally 🥰 #Melodi together 😭😭 pic.twitter.com/7Q1JM7o17X
— Aryaman (@AryamanBharat) June 14, 2024
जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की मुलाकात
आपको बता दें कि पीएम मोदी और मेलोनी की पहली मुलाकात 2 मार्च 2023 को रायसीना डायलॉग के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों की मुलाकात G7 (जापान) में 19 से 21 मई 2023 के दौरान हुई थी. इसके बाद जी-20 में इटली पीएम मेलोनी ने भारत का दौरा किया था तब तीसरी बार उनकी मुलाकात पीएम मोदी से हुई थी. वहीं चौथी बार COP28 (दुबई) 2023 में दोनों की मुलाकात हुई थी. वहीं एक बार फिर यानी पांचवी बार 14 जून 2024 को इटली में दोनों की मुलाकात हुई. इस दौरान सोशल मीडिया पर पीएम मेलोनी और मोदी जी पर कई सारे मीम्स बने जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
Had a very good meeting with PM @GiorgiaMeloni. Thanked her for inviting India to be a part of the G7 Summit and for the wonderful arrangements. We discussed ways to further cement India-Italy relations in areas like commerce, energy, defence, telecom and more. Our nations will… pic.twitter.com/PAe6sdNRO9
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2024
पीएम मेलोनी का नमसते वीडियो वायरल
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "इटली: इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया क्योंकि भारत जी 7 शिखर सम्मेलन में 'आउटरीच राष्ट्र' के रूप में भाग ले रहा है. वीडियो की शुरुआत में पीएम मोदी को पीएम मेलोनी के पास जाते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वह नमस्ते के साथ उनका स्वागत करती हैं. जी 7 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन दोनों नेताओं ने कुछ देर बातचीत की और फिर तस्वीरें भी खिंचवाईं.
#WATCH | Borgo Egnazia: Italian PM Giorgia Meloni receives German Chancellor Olaf Scholz, as he arrives for the 50th G7 Summit.
— ANI (@ANI) June 13, 2024
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/wQ5oMakmxA
पीएम मोदी ने इटली दौरे पर कही थी ये बात
लोकसभा चुनाव 2024 जीतने और लगातार तीसरी बार पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह किसी देश की पहली यात्रा थी.. अपने प्रस्थान से पहले, पीएम मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर, मैं 14 जून 2024 को जी 7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलिया क्षेत्र की यात्रा कर रहा हूं. मुझे खुशी है कि लगातार तीसरी बार मेरी यह पहली यात्रा है.” जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली जाना है.
Namaste instead of handshake🚩
— Varsha Singh (@varshaparmar06) June 14, 2024
PM Modi arrives at G-7 Venue, Meets Italian PM Giorgia Meloni 🇮🇹 🇮🇳 #Melodi pic.twitter.com/5eedbcijhI
पढ़ें वायरल मीम्स
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे, मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे#Melodi Swag ✌️ pic.twitter.com/4ZGDTIOHSD
— Durgesh Shukla (@mydurgeshshukla) June 14, 2024
एक यूजर ने पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की पहली मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, कैसे शुरू हुआ था और अब कैसा चल रहा है.
How it started. How it’s going.#Melodi pic.twitter.com/ZuLkIEyXEc
— Velina Tchakarova (@vtchakarova) June 14, 2024