PM मोदी ने AIIMS में उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

सीने में दर्द की शिकायत पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया है. पीएम मोदी रविवार को उपराष्ट्रपति का हाल जानने एम्स पहुंचे. उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं"

नई दिल्ली: खबरों के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपराष्ट्रपति से एम्स में मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. 

सूत्रों के हवाले से खबर है कि जगदीप धनखड़ की हालत अब स्थिर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे. उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के चलते कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

पीएम मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा, "एम्स जाकर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

जेपी नड्डा भी पहुंचे अस्पताल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा भी श्री धनखड़ का हालचाल जानने के लिए दिन में एम्स गये थे. श्री धनखड़ को सुबह करीब 2 बजे एम्स ले जाया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अब उपराष्ट्रपति धनखड़ की हालत स्थिर है. 73 वर्षीय नेता अभी भी डॉक्टरों के एक टीम की निगरानी में हैं.

calender
09 March 2025, 03:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो