प्रधान मंत्री मोदी ने कानून का समर्थन करने के लिए सांसदों का आभार भी जताया. इसके साथ ही पीएम ने एक्स पर लिखा, 'हमारी गतिशील महिला सांसदों से मिलने का सम्मान मिला, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम (एसआईसी) के पारित होने पर बिल्कुल रोमांचित हैं,'
उन्होंने आगे लिखा कि 'यह देखकर खुशी हो रही है. परिवर्तन के अग्रदूत उसी कानून का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं जिसका उन्होंने समर्थन किया है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, भारत एक उज्जवल, अधिक समावेशी भविष्य के शिखर पर खड़ा है और हमारी नारी शक्ति इस परिवर्तन के मूल में है.'
ऐतिहासिक विधेयक के सफलता पूर्वक पारित होने के लिए प्रधान मंत्री की सराहना करते हुए, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ये उपलब्धि केवल यह दर्शाती है कि 'मोदी है तो मुमकिन है.' ये सिर्फ एक कहावत नहीं है.
इसके साथ ही उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विधेयक के पारित होने को 'नारी शक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में देश की यात्रा में एक मील का पत्थर बताया.
बिल के पास होने की खुशी में महिलाओं ने मिठाईयां बांटी, इसके साथ ही सभी महिला सांसदों ने पीएम मोदी की सराहना भी की.