PM Narendra Modi Kuwait visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत दौरे पर प्रवासी भारतीयों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अभियान में शामिल होने का आह्वान किया. उन्होंने भारत और कुवैत के संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर देते हुए 'हला मोदी' कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया.
भारतीय समुदाय की मेहनत की तारीफ
आपको बता दें कि कुवैत के शेख साद अल-अब्दुल्ला इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ''कुवैत के नेता और लोग भारतीय समुदाय की कड़ी मेहनत और कौशल की सराहना करते हैं.'' उन्होंने बताया कि भारतीय शिक्षक कुवैत की अगली पीढ़ी को तैयार कर रहे हैं, जबकि इंजीनियर और आर्किटेक्ट देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत बना रहे हैं.
विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी का आह्वान
वहीं आपको बता दें कि पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को मिशन 2047 में योगदान देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि भारत विश्व बंधु के रूप में दुनिया के कल्याण के लिए काम कर रहा है. उन्होंने 24 देशों के साथ माइग्रेशन और मोबिलिटी समझौते की जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत, मॉरीशस, इटली और जर्मनी सहित कई देशों के साथ स्किल्ड मेनपावर की आपूर्ति के लिए तैयार है.
टेक्नोलॉजी और ग्रीन एनर्जी में अग्रणी भारत
बताते चले कि पीएम मोदी ने भारत की आर्थिक और तकनीकी प्रगति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, ''भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और फिनटेक, स्टार्टअप और डिजिटल कनेक्टिविटी में ग्लोबल लीडर है.'' उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में भारत इनोवेशन, ग्रीन एनर्जी, फार्मास्यूटिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर का केंद्र बनेगा.
भारत-कुवैत के संबंधों को नई ऊंचाई
साथ ही मोदी ने 'विकसित भारत' और 'न्यू कुवैत' नीति को साझा उद्देश्य बताते हुए कहा कि दोनों देशों के पास मिलकर काम करने के कई अवसर हैं. कुवैत, भारत का महत्वपूर्ण ऊर्जा और व्यापार साझेदार है और भारतीय बाजार कुवैती कंपनियों के लिए एक बड़ा निवेश केंद्र है.
पूर्व आईएफएस मंगल सेन हांडा से मुलाकात
इसके अलावा आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कुवैत में रह रहे 101 वर्षीय पूर्व भारतीय विदेश सेवा अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात की. उन्होंने कहा, ''मैं भारत के लिए उनके योगदान और विकास के प्रति उनके जुनून की प्रशंसा करता हूं.'' First Updated : Sunday, 22 December 2024