दिवाली पर PM मोदी ने बताया एक देश एक चुनाव और समान नागरिक संहिता कब?

PM Modi On Unity Day In Gujarat: एकता दिवस के मौके पर PM मोदी गुजरात पहुंचे और उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए एक देश एक चुनाव और समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा हिंट दिया है.

PM Modi On Unity Day In Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गुरुवार को गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. हर वर्ष 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस पर पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को भी PM मोदी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक राष्ट्र, एक चुनाव और समान नागरिक संहिता को लेकर को लेकर बड़ी बात कही है.

केवड़िया, गुजरात के एकता परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री मोदी ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्रीय एकता दिवस एक अद्भुत संयोग लेकर आया है. आज एक तरफ हम एकता का पर्व मना रहे हैं और दूसरी ओर दीपावली का भी उत्सव है. उन्होंने दीपावली को "देश को उजागर करने वाला" बताते हुए कहा कि यह अब भारत को विश्व से जोड़ने लगा है.

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' जल्द बनेगा हकीकत

प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के प्रस्ताव को लेकर दोहराया कि यह जल्द ही मंजूर हो जाएगा और हकीकत बन जाएगा. इस प्रस्ताव का उद्देश्य देश के सभी चुनावों को एक ही दिन या एक विशेष समय सीमा के भीतर आयोजित करना है. इसे इस वर्ष के आरंभ में कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिली थी और इसे शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में पेश किया जाएगा. आज, भारत 'एक राष्ट्र, एक नागरिक संहिता' की ओर बढ़ रहा है. धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता होगी.

अनुच्छेद 370 हमेशा के लिए समाप्त

प्रधानमंत्री ने 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह "हमेशा के लिए समाप्त हो चुका है". उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग संविधान की बात करते हैं, वह इसे सबसे अधिक अपमानित करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में एक संविधान का सपना 70 साल बाद पूरा हुआ है. 70 वर्षों तक बाबा साहब अंबेडकर का संविधान पूरे देश में लागू नहीं था.

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे हुए खत्म

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के कई खतरों को समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब आतंकियों के 'मास्टर' जानते हैं कि भारत को नुकसान पहुंचाना उनके लिए आसान नहीं है, क्योंकि भारत उन्हें बख्शेगा नहीं. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर-पूर्वी भारत के मुद्दों का समाधान "संवाद, विश्वास और विकास" के माध्यम से किया गया है.

calender
31 October 2024, 04:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो