PM Modi : पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना का किया उद्घाटन, बोले ‘हमारा फोकस भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने पर है’
Railway Station : पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे में जितना काम हुआ है, वह हर किसी को खुश और हैरान करता है.
Amrit Bharat Station Scheme : रविवार 6 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इस योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रेलवे में जितना काम हुआ है, वह हर किसी को खुश और हैरान करता है. दुनियाभर के देशों में जितना रेल नेटवर्क है उससे ज्यादा रेल ट्रैक हमारे देश में इन 9 सालों में बिछाए गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बिजली बनाने वाले रेलवे स्टेशनों की संख्या 1200 से अधिक हो गई है.