PM Modi: पीएम मोदी ने तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का किया उद्घाटन, 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखी आधारशिला

PM Modi Visit Tiruchirapalli: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दक्षिण दौरे पर तिरुचिरापल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए साथ ही तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भी किए.

PM Modi inaugurated the new building of Tiruchirapalli Airport: मंगलवार 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आज भारत शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. आज भारत दुनिया में एक नई उम्मीद बनकर उभरा है. बड़े-बड़े निवेशक देश में निवेश कर रहे हैं और इसका फायदा तमिलनाडु और देश की जनता को मिल रहा है. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, तमिलनाडु मेक इन इंडिया का बड़ा ब्रांड एंबेसडर बन रहा है.

1150 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया-

लक्षद्वीप में पीएम मोदी ने 1150 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और शिलान्यास किया. इस विकास परियोजनाओं के तहत लक्षद्वीप में बेहतर इंटरनेट, कनेक्टिविटी, साफ पीने के पानी की सप्लाई, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य संबंधी विकास परियोजनाएं शामिल है. 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, दो-स्तरीय नए अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल भवन में सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा देने की क्षमता है.

कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारी सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा सहित यूटी के लोगों के सामने आने वाली सभी चुनौतियों का समाधान कर रही है. "चाहे स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो, पेट्रोल हो या डीजल, लोगों को अतीत में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. हमारी सरकार अब इन सभी चुनौतियों का समाधान कर रही है. कई क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं. भारत सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है."

पिछली सरकारों पर पीएम मोदी का हमला-

केंद्र की पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए पीएम  मोदी ने कहा कि, देश की आजादी के इतने सालों बाद भी केंद्रशासित प्रदेश 'उपेक्षित' रहा है. "लक्षद्वीप कई संभावनाओं से भरा है, लेकिन आजादी के बाद लंबे समय तक लक्षद्वीप के बुनियादी ढांचे पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि, शिपिंग यहां की जीवन रेखा है लेकिन यहां बंदरगाह का बुनियादी ढांचा कमजोर बना हुआ है" पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अगाती में आइस प्लांट सीफूड प्रोसेसिंग से जुड़ी नई संभावनाएं पैदा करेगा. 

calender
02 January 2024, 10:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो