PM Modi: मंगलवार को ढेरों सौगात लेकर चुनावी राज्य तेलंगाना जाएंगे पीएम मोदी 

मंगलवार को पीएम मोदी एक अन्य चुनावी राज्य तेलंगाना का दौरा करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वह यहां के लोगों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

PM Modi:  साल के अंत में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिनको लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी भी अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं. मंगलवार को पीएम मोदी एक अन्य चुनावी राज्य तेलंगाना का दौरा करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वह यहां के लोगों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे.

यहां पीएम मोदी 8000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं. बता दें कि  प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से पीएम मोदी के पूरे शेड्यूल और उनके द्वारा दी जाने वाली सौगातों के बारे में जानकारी साझा की गई है.

बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना के पहले 800 मेगावॉट संयंत्र के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. बताया जा रहा है कि इस परियोजना की मदद से तेलंगाना को सस्ती बिजली मिलेगी और राज्य के आर्थिक विकास में भी तेजी भी आ सकेगी. एनटीपीसी का तेलंगाना सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन पर्यावरण हित के सभी मानदंडों को पूरा करने वाले स्टेशनों की लिस्ट में शामिल होगा. 

इसी के साथ पीएम मोदी राज्य में मनोहराबाद और सिद्दीपेट को जोड़ने वाली नई रेल लाइन, धर्माबाद-मनोहराबाद और महबूबनगर-कुरनूल के बीच विद्युतीकरण सहित कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. 

calender
02 October 2023, 09:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो