45 साल बाद पोलैंड में भारतीय PM, नमो के नारों से गूंजा देश; मोदी ने इस बात पर कहा धन्यवाद

PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार पोलैंड दौरे पर पहुंचे. उनका यहां जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद वे नवानगर के जाम साहब दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी जाडेजा के स्मारक भी पहुंचे. यहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए पोलैंड का आभार जताया. ऐसा 45 साल बाद हुआ है जब को भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड के दौरे पर पहुंचा हो.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. बुधवार को वो पोलैंड पहुंचे. ऐसा 45 साल बाद हो रहा है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड पहुंचा हो. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. पहुंचने से पहले ही पोलैंड की मीडिया में PM मोदी छाए हुए थे. यहां उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पूरी इलाका नमो के नारों से गूंज उठा. उन्होंने पोलैंड का भारतीयों का ख्याल रखने के लिए आभार भी जताया.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो