Parliament Monsoon Session 2023: लोकसभा में बुधवार को विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई है. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने प्रस्ताव पर चर्चा की मंजूरी दे दी है. लेकिन वक्त और तारीख की घोषणा नहीं की है. इस बीच केंद्र सरकार के खिलाफ साल 2018 में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पीएम मोदी विपक्ष की चुटकी लेते हुए कहते है कि उन्हें 2023 में भी इस तरह का प्रस्ताव पेश करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
साल 2018 में विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर पीएम मोदी के बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पीएम मोदी विपक्षी दलों से मजाक में कहते है कि आपको 2023 में भी इस तरह का प्रस्ताव पेश करने के लिए तैयार रहना चाहिए. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि 'मैं आपको शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि आप इतनी तैयारी करें कि आपको 2023 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले.'
दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस प्रमुख मालिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों के कुछ सांसदों के साथ मिलकर बैठक की थी. इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने को लेकर चर्चा की गई और साथ ही पीएम मोदी को संसद में बोलने के लिए मजबूर करने के विभिन्न विकल्पों पर विचार करने के बाद इस प्रस्ताव को लाने का फैसला किया गया. विपक्ष का कहना है कि सरकार को मणिपुर मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए मजबूर करने का यह एक प्रभावी तरीका है. First Updated : Wednesday, 26 July 2023