G20 Summit के दौरान PM मोदी ने कनाडा के पीएम के सामने उठाया खालिस्तानी मुद्दा, जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा बयान

G20India2023: पीएम मोदी ने 10 सितंबर रविवार को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन और कनाडा में बढ़ती खालिस्तानी गतिविधियों का मुद्दा उठाया.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

G20India2023: पीएम मोदी ने 10 सितंबर रविवार को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन और कनाडा में बढ़ती खालिस्तानी गतिविधियों का मुद्दा उठाया. मिली जानकारी के अनुसार पीएम ने द्विपक्षीय स्तर पर बातचीत के दौरान दोनों देशों में बढ़ते खालिस्तानी समर्थकों और भारत के खिलाफ साजिश रचने के लेकर चिंता जताई. 

इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, पीएम जस्टिनट्रूडो से मुलाकात की और हमने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने इस दौरान कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के सामने खालिस्तान का मुद्दा भी उठाया. 

कनाड़ा के प्रधानमंत्री ने कहा कि, "अब समय आ गया है कि हम हिंसा को रोकने और नफरत को पीछे धकेलने के लिए हमेशा मौजूद रहें. मुझे लगता है कि इस समुदाय के मुद्दे पर, ये याद रखना महत्वपूर्ण है कि कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करती है इसका पहला पहलू यह है कि हमने कानून के शासन का सम्मान करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला और हमने विदेशी हस्तक्षेप के बारे में भी बात की."

calender
10 September 2023, 06:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो